Russia से Iran आ रहे हैं एक दर्जन SUKHOI 35S, RAFALE-F15-F16 और F-22 भिड़ने का है रिकॉर्ड

अजीत सिंह

ADVERTISEMENT

ईरान की मीडिया का दावा है कि रूस अब 12 Sukhoi-35s ईरान को जल्द देने जा रहा है. रूस इन फाइटर जेट को अपनी हवाई रक्षा में सबसे आगे रखता है. Sukhoi-35s कई बार पश्चिमी देशों के फाइटर जेट्स से हवा में सामना भी कर चुका है और ताकत के लिहाज से ये मौजूदा 4.5 जेनरेशन के फाइटर जेट्स में सबसे आगे है.

social share
google news

Iran Sukhoi-35s : ईरानी मीडिया में इजरायली हमले के बाद रूसी फाइटर जेट को लेकर चर्चा तेज हो गई है.  ईरानी मीडिया में दावा किया गया है कि रूस जल्द ईरान को 12 Sukhoi-35s विमान देने जा रहा है. ऐसे समय में जब ईरान के पास बहुत सीमित लड़ाकू जहाज हैं Sukhoi-35s के आने से ईरान की ताकत दोगुनी हो जाएगी. साथ ही इजरायल के पास जो फाइटर जेट मौजूद हैं उनसे सीधे Sukhoi-35s भीड़ सकता है. पश्चिमी देशों के फाइटर जेट से सीधे टकवार वाली स्थिति में Sukhoi-35s कई बार पहले भी सीरिया में आ चुका है. अब ईरान में इसकी तैनाती से क्या असर पड़ेगा उसके लिए वीडियो को देखें.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT