लाइव

Lok Sabha Election News Live: पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान पर डीके शिवकुमार ने दे दिया जवाब

अभिषेक गुप्ता

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:33 PM • 25 Apr 2024

    जनता के सरोकार के मुद्दे उठाते है मनीष, हम उनका ख्याल रखेंगे: मनोज तिवारी

    यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है. मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं. हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे. 

     

  • 01:32 PM • 25 Apr 2024

    'बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा': मनीष कश्यप

    बीजेपी में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, 'इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ. बिहार को मजबूत करना है. बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:30 PM • 25 Apr 2024

    यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में हुए शामिल

     

  • 01:29 PM • 25 Apr 2024

    'कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी': अपर्णा यादव

    भाजपा नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर कहा, 'लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं. नेताजी(मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है. INDI गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि PM मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा, इसी के तहत उन्होंने(अखिलेश यादव) अपना नामांकन दाखिल किया है. प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.'

     

  • 01:28 PM • 25 Apr 2024

    सभी की भावनाएं यह थी कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं

     

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता, और सभी की भावनाएं यह थी कि, समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए. मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा.'

     

  • 01:26 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:25 AM • 25 Apr 2024

    डीके शिवकुमार ने दे दिया पीएम को जवाब

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री मंगलसूत्र पर बोल रहे हैं. प्रियंका गांधी ने खुद कहा कि, सोनिया गांधी ने इस देश के लिए और देश की रक्षा के लिए अपना मंगलसूत्र खो दिया है. हम कांग्रेस की संस्कृति में विश्वास करते हैं, हम सभी धर्मों में विश्वास करते हैं. हम मानते हैं कि, मंगलसूत्र हर महिला के जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम इसका सम्मान करते हैं. मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि प्रधानमंत्री मंगलसूत्र पर बयान देंगे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम हर महिला के अधिकारों की रक्षा करेंगे.'

     

  • 11:20 AM • 25 Apr 2024

    नामांकन से पहले सुब्रत पाठक ने की पूजा

    उत्तर प्रदेश के कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने नामांकन दाखिल करने से पहले प्राचीन भूड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज यहां से नामांकन करने वाले हैं. 

     

  • 11:18 AM • 25 Apr 2024

    उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन की लंबे समय से हो रही है मांग

    BSP प्रमुख मायावती के 'अलग पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य के लिए काम करेंगे' वाले बयान पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, 'यह लंबे समय से चली आ रही मांग है. समय-समय पर यह मांग होती रही है कि, उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन किया जाए. उसी संदर्भ में उन्होंने बात रखी है, लेकिन अभी किसी भी सीट पर बसपा लड़ाई में दिख नहीं रही.

     

  • 11:17 AM • 25 Apr 2024

    'कभी भी बदल सकता है अखिलेश यादव का टिकट'

    RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कन्नौज से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा, 'हो सकता है कल-परसो फिर से टिकट बदल जाए.'

     

  • 11:15 AM • 25 Apr 2024

    पहले चरण के चुनाव से भाजपा हताश है: शिवपाल यादव

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, डिंपल यादव बहुत बड़े अंतर से जीतेंगी. यह नेताजी का क्षेत्र है, जो नेता प्रचार के लिए आ रहे हैं वे खाली पैर वापस लौटेंगे. पहले चरण के चुनाव से भाजपा हताश है. दूसरे चरण का चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा INDIA गठबंधन आंधी का रूप ले लेगा.'

     

  • 11:13 AM • 25 Apr 2024

    अखिलेश यादव बड़े अंतर के साथ जीतेंगे: शिवपाल सिंह यादव

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'अखिलेश यादव 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. वे कन्नौज से निश्चित तौर पर जीतेंगे. अखिलेश यादव वहां से कई बार जीत चुके हैं, डिंपल यादव भी जीत चुकी हैं. सुब्रत पाठक का तो कोई नाम भी नहीं ले रहा है. अखिलेश यादव बड़े अंतर के साथ जीतेंगे.'

     

  • 11:12 AM • 25 Apr 2024

    पीएम मोदी के बयान की निंदा की जानी चाहिए: शरद पवार

    PM मोदी के बयान पर NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'लोग उम्मीद करते हैं कि देश का प्रधानमंत्री जाति, धर्म, भाषा आदि से परे सभी के लिए हो. एक भाषण में उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों को लेकर अलग रुख अपनाने की कोशिश की. चुनाव प्रचार के दौरान हम उनके पक्ष को लोगों के बीच ले जाएंगे और लोगों को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि, उनके विचार से देश की एकता को ठेस पहुंच सकती है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.'

     

  • 10:47 AM • 25 Apr 2024

    शरद पवार ने जारी किया पार्टी का घोषणापत्र

    महाराष्ट्र के पुणे में NCP (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. 

     

  • 10:26 AM • 25 Apr 2024

    अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा: सुब्रत पाठक

    भाजपा सांसद और कन्‍नौज से प्रत्‍याशी सुब्रत पाठक ने कहा, 'लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्‍योहार होता है. चुनाव दिलचस्प होने चाहिए. जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया. अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो भारत बनाम नेपाल के क्रिकेट मैच जैसा होता अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा.'

     

  • 10:25 AM • 25 Apr 2024

    कन्नौज, मैनपुरी सहित सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'समाजवादी पार्टी बार-बार अपने उम्मीदवार और स्टैंड बदल रही है. हार का डर उनके अंदर तक समा गया है. कन्नौज, मैनपुरी सहित सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी. समाजवादी पार्टी को शून्य सीटें मिलेंगी.'

     

  • 09:40 AM • 25 Apr 2024

    आज आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग होगा लॉन्च

    AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आज आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च होने वाला है. दिल्ली के लोग इस चीज से बहुत दुखी है कि उनके मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया. लोग इसका जवाब देना चाहते हैं, पार्टी और लोगों ने तय किया है कि हम इसका जवाब वोट से देंगे. हम अपनी वोट की ताकत से भाजपा को बताएंगे कि उन्होंने जो किया वह गलत किया.'

     

  • 09:39 AM • 25 Apr 2024

    'लोग हंसते हैं राहुल गांधी की बात पर'

    बिहार के बेगुसराय से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, 'लोग हंसते हैं उनकी बात पर. जब वह जातीय जनगणना की बात करते हैं तो विद्यार्थी हंसते हैं कि जिसके नानाजी से लेकर पिताजी OBC के विरोधी रहे वह आज झूठी बातों को ही रखने में मशगूल रहते हैं. 

     

  • 09:36 AM • 25 Apr 2024

    केजरीवाल के समर्थन में AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

    नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने AAP कार्यकर्ताओं के साथ हौज खास मेट्रो स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

     

  • 09:35 AM • 25 Apr 2024

    दूसरे चरण के लिए कल होगा मतदान

    उत्तर प्रदेश के मेरठ के DM दीपक मीणा ने बताया, 'मतदान कार्मिक के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. पोलिंग पार्टियां आना शुरू हो चुकी हैं. हर तरह की व्यवस्था की गई है.' 

     

  • 09:33 AM • 25 Apr 2024

    वर्चस्व के लिए तिहाड़ जेल में आपस में भिड़े कैदी

    दिल्ली की तिहाड़ जेल की कारागार संख्या-3 के अंदर आपस में भिड़ने से चार कैदी घायल हो गये. जेल अधिकारियों के मुताबिक, दो अलग-अलग गिरोह के कैदियो ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया. कैदियों ने जेल में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे पर हमला किया. बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी इसी जेल में मौजूद है. 

  • 09:27 AM • 25 Apr 2024

    इस बार पत्नी डिंपल यादव की सीट से लड़ेंगे अखिलेश यादव

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT