12 साल बाद गुरु बनाने जा रहे गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशि वालों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम
News Tak Desk
15 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 15 2025 1:23 PM)
नौ ग्रहों में सबसे शक्तिशाली और देवताओं के गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. गुरु साल में एक बार ही राशि परिवर्तन करते हैं. इस बदलाव के बाद जिन राशियों पर इसका असर सकारात्मक और नकारात्मक होता है वो कमोबेश पूरे साल रहेगा.
ADVERTISEMENT


1/7
|
नौ ग्रहों में सबसे शक्तिशाली और देवताओं के गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. गुरु साल में एक बार ही राशि परिवर्तन करते हैं. इस बदलाव के बाद जिन राशियों पर इसका असर सकारात्मक और नकारात्मक होता है वो कमोबेश पूरे साल रहता है. वहीं गुरु की अलग-अलग ग्रहों के युति भी होती है.


2/7
|
इस बार गुरु मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. 12 साल पहले गुरु का इसमें गोचर हुआ था. साल में एक बार गोचर के कारण अलग-अलग राशियों में गोचर करते हुए गुरु को दोबारा किसी राशि तक पहुंचने में 12 साल का वक्त लग जाता है. देव गुरु बृहस्पति 14 मई को रात 11 बजकर 20 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
ADVERTISEMENT


3/7
|
इधर धन-वैभव और विलासिता के देवता शुक्र 26 जुलाई को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. यहां शुक्र की युति से पावरफुल राजयोग के संयोग का निर्माण हो रहा है.


4/7
|
गुरु और शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है. इस राजयोग का असर तीन राशियों पर खासतौर से रहने वाला है. इन तीन राशियों का गोल्डेन टाइम शुरू होने वाला है. इनपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी. धन लाभ, वैभव आनंद से परिपूर्ण समय व्यतीत होगा.
ADVERTISEMENT


5/7
|
मिथुन राशि
इस राशि वालों के लग्नभाव में गुरु और शुक्र की युति होने जा रही है. ऐसे में इस राशि वालों का भाग्य सिर चढ़कर बोलेगा. शुक्र के प्रभाव से अविवाहितों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. गजलक्ष्मी राजयोग बनने से धनवर्षा होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नौकरी-पेशा वालों को उनके काम का उचित लाभ मिलेगा. वर्कप्लेस पर सराहना मिलेगी. माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. फैमिली के साथ मेमोरेबल टाइम बिताएंगे.


6/7
|
कन्या राशि
इस राशि के कर्म यानी 10वें भाव में ये अद्भुत युति का निर्माण हो रहा है. इन राशि वालों को सभी क्षेत्र में सफलता कदम चूमेगी. बेरोगारों को नौकरी मिलेगी, नौकरी वालों को प्रमोशन और मनचाहा इन्क्रीमेंट होगा. वर्किंग प्लेस पर सहकर्मियों और बॉस का अच्छा सहयोग मिलेगा. नौकरी के शानदार ऑफर आएंगे. लव लाइफ में चल रही प्रॉब्लम्स शॉर्टआउट होगी. शादी के प्रस्ताव आएंगे. घर में माहौल पॉजिटिव रहेगा.
ADVERTISEMENT


7/7
|
कुंभ राशि
इस राशि में शुक्र और गुरु की युति पंचम भाव में हो रही है. यहां गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है. बेरोजगारों को शानदार ऑफर आएंगे. आमदनी में खूब बढ़ोत्तरी होगी. शानदार इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधी, संतान संबंधी समस्याएं दूर होंगी. बैचलर्स को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने वाला है.
डिस्क्लेमर: ये जानकारी ज्योतिष पर आधारित है. न्यूज तक इसका समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT
