इन 3 राशि वालों के सुनफा योग से खुलेंगे भाग्य के द्वार, धन-धनाधन के बन रहे अद्भुत संयोग!
सौरव कुमार
• 01:08 PM • 21 Apr 2025
Astro News: सुनफा योग से खुलने वाली है 3 राशि वालों किस्मत. जो जीवन में करियर, वित्तीय लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
ADVERTISEMENT


1/6
|
सुनफा योग वैदिक ज्योतिष में एक शुभ योग है, जो तब बनता है जब चंद्रमा के दूसरे भाव में कोई शुभ ग्रह (सूर्य, राहु, और केतु को छोड़कर, जैसे बृहस्पति, शुक्र, बुध, या मंगल) उपस्थित हो. यह योग धन, समृद्धि, बुद्धिमत्ता, और सामाजिक सम्मान का प्रतीक है, जो व्यक्ति के जीवन को समृद्धि और प्रभाव से भर देता है.


2/6
|
जब यह योग सक्रिय होता है, तो यह वित्तीय स्थिरता, करियर में उन्नति, और सामाजिक प्रतिष्ठा के नए अवसर प्रदान करता है. शुभ ग्रहों का गोचर, जैसे गुरु का धन भाव में प्रभाव, वित्तीय लाभ और बौद्धिक विकास को बढ़ाता है, जबकि शुक्र और बुध की शुभ स्थिति रचनात्मकता, संचार, और सामाजिक नेटवर्किंग को बल देती है.
ADVERTISEMENT


3/6
|
एनबीटी से एस्ट्रॉलजर चिराग दारुवाला ने बातचीत में बताया कि इस सप्ताह तीन राशियों के लिए यह योग विशेष रूप से शुभ रहेगा, जो वित्तीय स्थिरता, करियर में उन्नति, और सामाजिक प्रभाव को बढ़ाएगा. शुभ ग्रहों का गोचर रचनात्मकता और संचार को बल देगा, जबकि साध्य योग जैसे शुभ संयोग इस प्रभाव को और मजबूत करेंगे.


4/6
|
सुनफा योग इस सप्ताह मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा, क्योंकि चंद्रमा के गोचर के दौरान उनके दूसरे भाव (वृषभ राशि) में गुरु की उपस्थिति होगी. इससे इस राशि के जातक को वित्तीय निवेश, व्यापार, और नौकरी में लाभ मिलेगा. साथ ही नई परियोजनाओं या अनुबंधों में सफलता और पारिवारिक सुख और सामाजिक आयोजनों में भागीदारी रहेगी.
ADVERTISEMENT


5/6
|
मिथुन राशि वालों के लिए सुनफा योग इस सप्ताह मध्यम से शुभ प्रभाव डालेगा, क्योंकि उनके दूसरे भाव (कर्क राशि) में शुभ ग्रहों की उपस्थिति सीमित होगी. हालांकि, शुक्र और बुध का गोचर सुनफा योग के प्रभाव को सपोर्ट करेगा, जिससे संचार, व्यापार, और सामाजिक नेटवर्किंग में लाभ होगा.


6/6
|
धनु राशि वालों के लिए सुनफा योग इस सप्ताह शुभ रहेगा, क्योंकि चंद्रमा के गोचर के दौरान उनके दूसरे भाव (वृश्चिक राशि) में मंगल या बुध की उपस्थिति सुनफा योग को सक्रिय कर सकती है. इससे उच्च शिक्षा, अनुसंधान, और विदेश यात्रा में सफलता के साथ ही वित्तीय निवेश और संपत्ति खरीद के अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि वालों को कार्यस्थल पर नेतृत्व और मान्यता भी मिलेगा.
(Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
