रास्ते में मिले नोट या सिक्के को उठाने से हो सकता है यह असर? इस रहस्यमयी संकेत को जानकर चौंक जाएंगे आप!

Good Luck Tips: अगर आपको कभी रास्ते में नोट या सिक्का पड़ा हुआ मिले, तो आपके मन में यह सवाल उठता है कि इसे उठाएं या छोड़ दें. क्या यह आपके लिए शुभ होगा या अशुभ? इसे उठाने से कोई परेशानी तो नहीं होगी? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं फेमस ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार से.

NewsTak

News Tak Desk

19 Mar 2025 (अपडेटेड: 19 Mar 2025, 02:55 PM)

follow google news

Good Luck Tips: अक्सर कभी रास्ते में नोट या सिक्के गिरे मिल जाते हैं. मन में कई सारे सवाल उठते हैं कि इसे उठा लूं या छोड़ दूं.  कुछ लोग कहते हैं कि अगर सामने लक्ष्मी पड़ी हो तो उनका तिरस्कार नहीं किया जाता. मन में सवाल यह भी आता है कि यह किसी और का है, वह भी इसे खोज रहा होगा. फिर उस तक इस पैसे को कैसे पहुंचाया जाए? तमाम बातें घूमने लगती हैं. 

ऋचा (काल्पनिक नाम) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.दफ्तर से निकलने के बाद जैसे ही ऋचाआगे बढ़ी, तो हल्की रोशनी में उसे 100 रुपये का नोट गिरा हुआ दिखा. वो वहीं रुक गई. उसके मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे. आखिरकार, उसने उस पैसे को छोड़ा नहीं, बल्कि उठा लिया. लेकिन उस पैसे के इर्द-गिर्द घूम रहे कई सवालों के जवाब उसे नहीं मिल पाए कि अब इस पैसे का क्या करूं.

Read more!


आज लोगों के जीवन और मान्यताओं से जुड़ी इस सीरीज में हम जाने-माने ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार के हवाले से इन सवालों का जवाब दे रहे हैं. प्रीतिका बताती हैं कि अगर आपको कभी रास्ते में नोट या सिक्का पड़ा हुआ मिले, तो इसे सिर्फ संयोग न समझें. यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. ज्योतिष और आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पूर्वजों या किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद हो सकता है.

सिक्का मिलने का संकेत

अगर आपको चमकता हुआ सिक्का रास्ते में पड़ा हुआ दिखे, तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.  ऐसा माना जाता है कि यह आपके पूर्वजों या दिव्य शक्तियों का संदेश हो सकता है कि वे आपका ध्यान रख रहे हैं और आपको आशीर्वाद दे रहे हैं.

नोट मिलने का संकेत

अगर आपको सड़क पर नोट मिलता है, चाहे वह 10 रुपये का हो या 2000 रुपये का, तो यह भी विशेष संकेत देता है. 
10 रुपये का नोट – आने वाले समय में आपको सुख-समृद्धि और सफलता प्राप्त होगी.
100 रुपये या उससे अधिक का नोट – यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में आपको अपनी ज़िम्मेदारियों को ध्यान से निभाना होगा, लेकिन आपकी मेहनत रंग लाएगी.

मिले हुए पैसे का क्या करें?

  • सिक्के को पवित्र करें – यदि आपको कोई सिक्का मिले, तो इसे गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल में पांच दिन तक भिगोकर रखें. इसके बाद इस जल को घर में छिड़क दें.  इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
     
  • नोट को संभालकर रखें – यदि नोट मिले, तो इसे अपने पर्स या तिजोरी में रखें, यह आपको धन संबंधी शुभ फल देगा.
     
  • गरीब को दान करें – यदि आपको बड़ी रकम मिलती है, तो उसका एक छोटा हिस्सा किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें. आप इसे मंदिर में प्रसाद के रूप में अर्पित भी कर सकते हैं. 

किसी को न बताएं ?

माना जाता है कि यह दिव्य शक्तियों या पूर्वजों का आशीर्वाद होता है, जिसे सिर्फ अपने माता-पिता या दादा-दादी, नाना-नानी से साझा किया जा सकता है.  इसे ज्यादा लोगों को बताने से इसका प्रभाव कम हो सकता है.

इस माह में मिलने वाले सिक्के का महत्व

अगर दिवाली, धनतेरस या कार्तिक माह में आपको कोई सिक्का मिलता है, तो यह बेहद शुभ माना जाता है. यह संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में धन, सुख और समृद्धि बनी रहेगी.
इसलिए, अगली बार जब भी आपको रास्ते में कोई सिक्का या नोट मिले, तो इसे हल्के में न लें, बल्कि सही तरीके से उसका सम्मान करें और उचित उपाय अपनाएं.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के झगड़ा खत्म करने के लिए चमत्कारी है ये टोटका, ज्योतिषाचार्य ने बताया उपाय

 

    follow google newsfollow whatsapp