रीमा (काल्पनिक नाम) की ज़िंदगी किसी सपने से कम नहीं थी. नई-नई शादी हुई थी, पति अमन एक बड़ी कंपनी में काम करता था और सास-ससुर भी बहुत स्नेही थे. एक शनिवार रीमा ने सोचा कि क्यों न घर के लिए कुछ ज़रूरी सामान खरीदा जाए. वह बाजार गई और वहां से लोहे का कड़छा, नई झाड़ू, एक बोतल सरसों का तेल और अमन के लिए चमकते काले जूते लेकर लौटी. इस के बाद से उनके साथ अजीब घटनाएं शुरू होने लगी.
उसका पति अमन बिना वजह गुस्सा करने लगा. किचन में रखा तेल खुद-ब-खुद गिर गया. झाड़ू टूटी हुई मिली और घर का माहौल भारी हो गया. रीमा ने सोचा शायद यह सब एक संयोग है, लेकिन जब उसकी नींद में भी काली छाया दिखने लगी. वहीं इस बीच अमन को काम से नोटिस मिला भी मिल गया. इससे रीमा और डर गई.
एक दिन पड़ोस की आंटी ने उसे किसी अच्छे ज्योतिषी से बात करने की सलाह दी. इसके बाद रीमा ने 'ज्योतिषी भरा शर्मा' से संपर्क किया, जिन्होंने उसकी कुंडली देखकर शनिवार की गई खरीददारी पर सवाल किया. जब रीमा ने जवाब दिया, तो उन्होंने गहरी साँस ली और कहा, "बिटिया, शनिदेव की छाया हर किसी पर पड़ती है, लेकिन कुछ चीज़ें अगर शनिवार को खरीदी जाएं तो उनका प्रकोप तुरंत असर करता है." इसके बाद उन्होंने रीमा को ऐसी चीज़ों के बारे में जिन्हें शनिवार को घर लाने से बचना चाहिए.चलिए, भरा शर्मा से जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें शनिवार को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.
ADVERTISEMENT
लोहे का सामान
भारतीय परंपरा में शनिवार को लोहे से बनी चीजें, जैसे बर्तन या औजार, खरीदना वर्जित माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में कष्ट बढ़ते हैं. हालांकि, इस दिन लोहे का दान करना शुभ होता है. दान से शनिदेव का प्रकोप कम होता है और व्यापार में लाभ मिलता है.
तेल
शनिवार को सरसों का तेल या कोई भी तेल खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, यह रोगों को आमंत्रित कर सकता है. लेकिन तेल का दान करना लाभकारी है. खासकर काले कुत्ते को सरसों के तेल से बना हलवा खिलाने से शनि की साढ़े साती या दशा में राहत मिलती है.
नमक
नमक भोजन का अहम हिस्सा है, लेकिन शनिवार को इसे खरीदने से घर में कर्ज और रोग बढ़ सकते हैं. बेहतर होगा कि नमक किसी और दिन खरीदा जाए.
कैंची
कैंची कपड़े और कागज काटने के लिए जरूरी है, लेकिन शनिवार को इसे खरीदना रिश्तों में तनाव ला सकता है. पुराने समय में टेलर भी इस दिन नई कैंची नहीं खरीदते थे. इसे किसी अन्य दिन खरीदें.
काले तिल
काले तिल सर्दियों में शरीर को गर्म रखते हैं और पूजा में भी इस्तेमाल होते हैं. शनिदेव की दशा से बचने के लिए इन्हें दान करना या पीपल के पेड़ पर चढ़ाना शुभ है, लेकिन शनिवार को इन्हें खरीदने से कार्यों में बाधाएं आती हैं.
काले जूते
ज्यादातर लोग काले जूते पसंद करते हैं, लेकिन शनिवार को इन्हें खरीदना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे पहनने वाले को असफलता का सामना करना पड़ सकता है.
ईंधन (ज्वलनशील पदार्थ)
रसोई के लिए माचिस, केरोसिन या अन्य ज्वलनशील पदार्थ शनिवार को नहीं खरीदने चाहिए. भारतीय संस्कृति में अग्नि को पवित्र माना जाता है, और इस दिन खरीदा गया ईंधन परिवार के लिए कष्टकारी हो सकता है.
झाड़ू
झाड़ू घर को साफ रखती है और सकारात्मक ऊर्जा लाती है, लेकिन शनिवार को इसे खरीदने से दरिद्रता आ सकती है. इसे किसी और दिन लें.
चक्की
अनाज पीसने के लिए चक्की शनिवार को नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से परिवार में तनाव बढ़ता है और भोजन रोगकारी हो सकता है.
स्याही या कलम
विद्या और लेखन के लिए कलम जरूरी है, लेकिन शनिवार को स्याही या दवात खरीदना अपयश ला सकता है. इसके लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है.
ज्योतिषी भरा शर्मा के अनुसार ये वो चीजें हैं जो शनिवार को खरीदने से बचना, जिससे की आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहे और जीवन में सुख-शांति बरकरार रहे. ज्योतिषी की के मुताबिक इन सावधानियों पर ध्यान देकर आप अपने भाग्य को बेहतर बना सकते हैं. तो अगली बार शॉपिंग के लिए शनिवार को छोड़कर किसी और दिन का चुनाव करें!
ये भी पढ़िए: अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, तो अपनाएं ये आसान उपाय और देखें कमाल!
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT