Vastu Tips: रवि (काल्पनिक नाम) बचपन से ही अपने दादा-दादी के संस्कारों में पला-बढ़ा था. जब उसने नया घर बनवाया, तो सबसे पहले अपने पितरों की तस्वीर लगाने का सोचा. बिना ज्यादा सोचे उसने तस्वीर ड्राइंग रूम की एक दीवार पर सजा दी. कुछ ही दिनों में घर में अजीब घटनाएं होने लगीं. बच्चे बीमार पड़ने लगे, कारोबार में अड़चनें आने लगीं, और रवि का मन हमेशा अशांत रहने लगा.
ADVERTISEMENT
ऐसे में उसे किसी ने तस्वीर बदलने की सलाह दी. इससे उसे कुछ समय बाद फर्क महसूस होने लगा. अगर आप भी अपने पूर्वजों की तस्वीर घर में लगा रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र के इन नियमों को जरूर जानें, ताकि पितरों की कृपा बनी रहे और जीवन सुखमय हो.घर में पितरों की तस्वीर लगाने की सही दिशा, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां.
अगर आप अपने पूर्वजों की तस्वीर घर में लगाते हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. फेमस ज्योतिषाचार्य अरविंद शुक्ला के अनुसार, अगर तस्वीर गलत दिशा में लगाई जाती है, तो घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं पितरों की तस्वीर लगाने के सही नियम.
किस दिशा में लगाएं पितरों की तस्वीर?
- दक्षिण दिशा या नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम कोना) पितरों की तस्वीर लगाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है.
- घर में पूजा स्थल उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में बनाना चाहिए, लेकिन पितरों की तस्वीर वहां न लगाएं.
- तस्वीर को पूजा घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि भगवान और पितर अलग-अलग स्थानों पर पूजनीय होते हैं.
पितरों की पूजा कैसे करें?
- रोजाना तस्वीर के सामने नमन करें और पूर्वजों का आशीर्वाद लें.
- अमावस्या और बृहस्पतिवार के दिन विशेष रूप से पितरों का स्मरण करें.
- दीप जलाते समय घी के बजाय तेल का दीपक जलाएं.
- तस्वीर मजबूती से दीवार पर टंगी होनी चाहिए, ताकि वह हिले नहीं.
किन जगहों पर न लगाएं पितरों की तस्वीर?
- मुख्य द्वार के सामने नहीं होनी चाहिए, ताकि घर में प्रवेश करते या बाहर निकलते समय तस्वीर सीधे नजर न आए.
- किचन और बेडरूम में तस्वीर लगाने से बचें, क्योंकि यह वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और परिवार पर पूर्वजों की कृपा बनी रहती है. अगर आप अपने पितरों का आशीर्वाद चाहते हैं, तो इन नियमों का पालन जरूर करें!
ये भी पढ़ें: रास्ते में मिले नोट या सिक्के को उठाने से हो सकता है यह असर? इस रहस्यमयी संकेत को जानकर चौंक जाएंगे आप!
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT