लोकसभा में उस वक्त दिलचस्प वाकया हुआ जब अखिलेश यादव ने बीजेपी के सहयोगी दल पर तंज कसने लगे. इस दौरान उन्होंने जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की तरफ इशारा कर उन्हें ऑफर दे दिया. मुस्कुराते हुए अखिलेश ने कहा कि "आप हमें छोड़कर चले गए. सभापति महोदया, देखिए राजनीति कैसी होती है! हमने इनका हाथ पकड़ा और यहां तक आए, लेकिन इन्होंने हमारा हाथ छुड़ा लिया और वहां चले गए. हो सकता है, कल फिर हमारा और इनका हाथ मिल जाए"
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव 2025 के पहले तक जेडीयू विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा थी, लेकिन बाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के खेमे में चले गए. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हल्के-फुल्के अंदाज में लेकिन बड़े राजनीतिक संकेतों के साथ केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह को साथ आने का खुला ऑफर दे दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी घमासान! अमित शाह की चाल से महागठबंधन में हलचल, किसकी रणनीति होगी हिट?
लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill LIVE Updates) पारित हो गया है. इस विधेयक पर पूरे दिन बहस हुई. कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया. इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया. लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill LIVE Updates) पारित हो गया है. इस विधेयक पर पूरे दिन बहस हुई. कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें:
Kunal Kamra Controversy: प्रशांत किशोर ने किया कुणाल कामरा का समर्थन, कहा - वो मेरे अच्छे दोस्त, उन्होंने गलत इरादे से नहीं कहा
ADVERTISEMENT