अतुल सुभाष इस दुनिया से चले गए लेकिन अपने पीछे एक वीडियो और 24 पन्नों को लेटर छोड़ गए. जिसने सभी को हिला कर रख दिया. अब उसी वीडियो और नोट के आधार पर इस पूरे मामले में आरोपी बनी अतुल की पत्नी और सास निशा सिंघानिया के साथ साले से पूछताछ के लिए बैंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची. लेकिन इस हादसे के बाद से पूरा का पूरा सिंघानिया परिवार एकदम से गायब हो गया.
ADVERTISEMENT
घर पर पिछले 2 दिनों से ताला लटका हुआ है, सिंघानिया परिवार कहां है. किसी को कोई खोज खबर नहीं है ना किसी से कोई कॉन्टेक्ट है. अतुल के मौत के बाद उनके भाई विकास के FIR पर बैंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची निकिता और सिंघानिया परिवार से पूछताछ के लिए लेकिन घर पर ताला लटका हुआ मिला, जिसके बाद निकिता के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया. और नोटिस में साफ-साफ लिखा गया है कि नोटिस में लिखा है कि बेंगलुरु में दर्ज केस में अपना बयान दर्ज करवाएं. और इसके लिए पुलिस के तरफ से 3 दिन का समय दिया गया है. अगर आरोपी पुलिस के सामने बयान दर्ज नहीं करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. बयान दर्ज कराने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन किसी का कोई पता नहीं है. अतुल के मौत के बाद से एक बार भी निकिता कहीं नजर नहीं आई लेकिन उनकी मां और भाई मीडिया के साथ बत्तमीजी करते पहले दिखाई दिए और फिर बाद में रात के अंधेरे में बाइक पर बैठ कर फरार होते दिखे. बीते दिन जब रात के अंधेरे में निकिता में की मां निशा सिंघानिया भाग रही थी. तब मीडिया के कैमरे में कैद हुई इसके अलावा वो जौनपुर के एक होटल में आखिरी बार दिखाई दी. जहां होटल वाले ने बताया की काफी रो रही थी. यहां बैठ कर और बताया की काफी परेशान है थोड़ी देर रुकी और फिर गाडी में बैठ कर चल दी. तब के बाद कहां गई किसी को कुछ पता नहीं है. पुलिस ने भी अब नोटिस चिपका दिया है. देखना होगा पुलिस के नोटिस के बाद भी ये बाहर आकर बयान दर्ज कराते हैं या फिर नहीं, उधर अतुल का पूरा परिवार इस सिस्टम से न्याय की आस लगाए बैठे हैं.
ADVERTISEMENT