बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की तालियाँ, विपक्ष के मुद्दों पर भारी!

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक अलग अंदाज नजर आए. उनके विपक्षी विधायकों की शिकायत पर एक्शन लेने से हर कोई हैरान है.

तस्वीर: स्क्रीन ग्रैब

तस्वीर: स्क्रीन ग्रैब

इन्द्र मोहन

19 Mar 2025 (अपडेटेड: 19 Mar 2025, 03:06 PM)

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐसा रूप शायद ही पहले देखा गया होगा. इस बार वे विपक्ष पर रौद्र रूप नहीं दिखा रहे, बल्कि विपक्ष के सवालों का हंसकर या ताली बजाकर जवाब दे रहे हैं. शायद विपक्ष के नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं रही होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष की तैयारी पर भारी नीतीश की ताली भारी पड़ रही हो.

Read more!

शिक्षा विभाग के सवाल पर खड़े हुए नीतीश कुमार

दरअसल बिहार विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दे छाए रहे. आरजेडी विधायक ललित यादव के सवाल पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ललित यादव ने शिक्षा विभाग से जुड़ा एक सवाल पूछा. मंत्री सुनील कुमार के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए, इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में ही मौजूद थे.

विपक्षी विधायक नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. तभी नीतीश कुमार अपने सीट से उठे और बिल्कुल ही अलग अंदाज में जवाब दे दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर शिकायत है तो हमको लिख के दीजिए. हम एक्शन लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसलिए हम आपसबों को बधाई दे रहे हैं.

एक बार फिर नीतीश कुमार ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह अंदाज पहले से जुदा जरूर दिखा. हालांकि,नीतीश कुमार ने यह जरूर कहा कि जिन विपक्ष के विधायकों को समस्या हो वो लिख कर दें. लगे हाथ विपक्ष के विधायकों ने समस्या लिख कर दे दी. विजय चौधरी ने नीतीश कुमार को एक पेपर पकड़ाया. नीतीश कुमार फिर से अपनी सीट से खड़े हुए और पेपर को पढ़कर मंत्री और सचिव दोनों को आगे के लिए निर्देश दिया.

बजटसत्र में नीतीश कुमार का दिखा अलग रंग

बिहार विधानसभा के सत्रों के दौरान कई मौकों पर नीतीश कुमार को गुस्सा आते देखा होगा. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अलग रंग दिख रहा है. जिसमें वो विपक्ष को शांत करने के लिए हर बार मुस्कुराते हैं, ताली बजाते हैं और समस्याओं को लिख कर देने के लिए कहते हैं. नीतीश कुमार विपक्ष को लगातार अपने अंदाज में शांत करता रहे हैं.

ये भी पढ़िए: बिहार में अगर ऑटो रिक्शा या सार्वजनिक स्थानों में बजाया डबल मीनिंग गाना, तो होगी जेल

 

    follow google newsfollow whatsapp