कांग्रेस-राजद के बीच बढ़ रही तकरार, बिहार चुनाव में बदल जाएगा महागठबंधन का गणित ? 

माहिरा गौहर

• 05:14 PM • 10 Dec 2024

इंडिया में नेतृत्व को लेकर अभी से खटपट शुरू हो गई है. बीते दिनों कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज आलम ने खगड़िया में एक सभा को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा की कोई बड़ा भाई या छोटे भाई की भूमिका में नहीं है. लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के हिसाब से इस बार सीट बंटवारा किया जाएगा.

NewsTak
follow google news

Bihar Congress- RJD:अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है. एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने सामने होंगे. इस साल के शुरुआत में जब नीतीश कुमार ने इंडिया छोड़ एनडीए का हाथ थामा तो बीजेपी ने ऐलान कर दिया था कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. जेडीयू ,बीजेपी और एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने इस बात पर सहमती जताई .

कुल मिलाकर एनडीए का मामला फिलहाल सेट दिख रहा है. लेकिन इंडिया में नेतृत्व को लेकर अभी से खटपट शुरू हो गई है. बीते दिनों कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज आलम ने खगड़िया में एक सभा को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा की कोई बड़ा भाई या छोटे भाई की भूमिका में नहीं है. लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के हिसाब से इस बार सीट बंटवारा किया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने आगे ये भी कहा की जल्द बिहार के शिमांचल में प्रियंका गांधी की एक भव्य रैली होगी. उन्होंने आगे ये भी कहा की इस बार कांग्रेस पूरे ताकत के साथ बिहार में लड़ने के लिए तैयार है. कांग्रेस नेता का ये बयान आरजेडी को चुभ गया और आरजेडी ने भी साफ कह दिया की बिहार में ड्राइविंग सीट पर आरजेडी और तेजस्वी रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को जो वोट नहीं देते हैं, इस बार...' इशारों-इशारों में ये क्या बोल गए संजय झा?

2025 के चुनाव में आरजेडी करेगी महागठबंधन का नेतृत्व 

कांग्रेस नेता के सीट बंटवारे वाले बयान पर जब बिहार तक ने आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से बात की तो उनका लहजा भी गर्म दिखा.आरजेडी प्रवक्ता ने साफ कहा की बिहार में ड्राइविंग सीट पर आरजेडी ही रहेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. तिवारी ने कहा नेता इस तरह का बयान देते रहते है आखरी फैसला पार्टी के केंद्र नेतृत्व करेंगे. उन्होंने आगे ये भी दावा किया कि बिहार में बड़ी पार्टी आरजेडी है और कांग्रेस ने जो सीट जीती है वो आरजेडी के नाम पर जीती है. 

लालू यादव ने कांग्रेस की जगह ममता का किया समथर्न 

दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व करने की इच्छा जगजाहिर की और उनके समर्थन में गठबंधन के दिग्गज नेता सामने आ गए. इसी कतार में अब आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की भी एंट्री हो गई है. लालू यादव ने ममता को समर्थन देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू ने कहा कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए। जब उन्हें पत्रकारों ने बताया गया कि इस पर कांग्रेस को आपत्ति है तो उन्होंने कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होगा। लालू यादव के इस बयान से एक बार फिर साबित हो गया की महागठबंधन के अंदर सब ठीक नहीं है. 

लालू यादव के वार पर कांग्रेस का पलटवार 

लालू यादव का ममता को समर्थन बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम को नहीं भाया और उन्होंने इशारों इशारों में खूब सुनाया. कांग्रेस नेता ने कहा नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को समझना चाहिए कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है . उन्होंने आगे कहा जो लोग नेतृत्व पर दावा कर रहे हैं उनका ना तो बिहार में कोई वजूद है ना ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान या फिर छत्तीसगढ़ में , किसी एक राज्य में होने से नेतृत्व पर दवा नहीं होता.

कांग्रेस नेता यहां नहीं रूके उनहोंने लालू परिवार के अंबानी के शादी में शामिल होने पर भी तंज कस दिया. शाहनवाज बोले एक बड़े पूंजी पति के घर शादी में जो लोग गए थे वह उन पर सवाल उठा रहे हैं जो शादी में गए ही नहीं. ये जगजाहिर है की अंबानी के घर शादी में पीएम मोदी से लेकर देश के कई दिग्गज नेता पहुंचे पर राहुल गांधी आमंत्रण के बाद भी नहीं गए. कांग्रेस नेता ने आगे सलाह दी कि महत्वाकांक्षों को कंट्रोल में रखना चाहिए . अब देखना होगा की कांग्रेस और आरजेडी में अचानक से उठी नेतृत्व की लड़ाई भिगती जाएगी या विधानसभा चुनाव से पहले इसका निपटारा कर लिया जाएगा.  

    follow google newsfollow whatsapp