Bihar Board 12th Arts Topper Marksheet: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही टॉप फाइव विद्यार्थियाें की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह हैं, जिनकी मार्कशीट और नंबर देख हर कोई हैरान रह जाएगा. उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया है. हर सब्जेक्ट में उनके शानदार नंबर आए हैं.
ADVERTISEMENT
जानिए शाकिब शाह को मिले किस सब्जेक्ट में कितने नंबर
बिहार के बक्सर निवासी शाकिब शाह के इंग्लिश छोड़कर हर सब्जेक्ट में 90 से ज्यादा मार्कस हैं. सबसे ज्यादा जियोग्राफी में 98 नंबर आए हैं. उन्होंने इतिहास में 97 नंबर हासिल किए हैं.
1- इंग्लिश - 88
2- हिंदी - 94
3- हिस्ट्री - 97
4- पॉलिटिकल साइंस- 95
5- जियोग्राफी- 98
6- उर्दू- 78 (अतिरिक्त सब्जेक्ट)
-----------------------------
ADVERTISEMENT