बिहार उपचुनाव: प्रशांत किशोर ने दो सीटों पर खोल दिए पत्ते, इमामगंज और बेलागंज से घोषित किए उम्मीदवार

ऋचा शर्मा

19 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 19 2024 2:54 PM)

Bihar by-election: बिहार में उपचुनाव की चुनावी डुगडुगी बज चुकी है. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव मोड पर हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है.

Bihar by-election

Bihar by-election

follow google news

Bihar by-election: बिहार में उपचुनाव की चुनावी डुगडुगी बज चुकी है. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव मोड पर हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. तरारी के बाद अब प्रशांत किशोर ने बेलागंज और इमामगंज सीट को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान और बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन चुनाव लड़ेंगे. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आम सहमति बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है. 

कौन हैं बेलागंज से उम्मीदवार खिलाफत हुसैन ? 

जन सुराज ने बेलागंज से मिर्जा गालिब कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. 

  • खिलाफत हुसैन 1972 से 1976 तक चाकंद के आज़ाद हाई स्कूल में गणित के शिक्षक रहे हैं. 
  • 1976 से 2002 तक मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के लेक्चरर रहे हैं.
  • 2002 से 2017 तक मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के HOD रहे हैं. 
  • उनकी बहू (हबीबा बिंत मंसूर) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं.
  • उनके बड़े बेटे (मुजफ्फर अहमद अरमान) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं.

कौन हैं इमामगंज से उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र पासवान? 

जन सुराज ने इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है. 

  • डॉक्टर जितेंद्र पासवान शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. 
  • न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए प्रसिद्ध हैं. 
  • कोरोना काल में शेरघाटी में मुफ्त चिकित्सा सेवा दी. 
  • मुखिया प्रतिनिधि भी रहे हैं. 
  • पंचायत समिति प्रतिनिधि भी रहे हैं. 

पीके ने कैसे किया उम्मीदवारों का चयन ? 

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज मजबूत लोगों को नहीं चुनता, जन सुराज सही लोगों का चयन करता है. जन सुराज योग्यता के साथ-साथ स्वच्छ छवि वाले, जनता के बीच रहे और बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प रखने वाले लोगों को अपना उम्मीदवार बनाता है. उम्मीदवार का चयन अन्य पार्टियों की तरह पैसे लेकर या पटना के एक कमरे में बैठकर नहीं किया जाता और न ही पारिवारिक पार्टियों की तरह सिर्फ नेताओं के बच्चों को मौका दिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp