Bihar News: बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी के लिए बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव परिणाम के बाद अब बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पहले बीजेपी के 78 विधायक थे, लेकिन अब तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत दर्ज होने के बाद बीजेपी के 80 विधायक हो गए हैं, जबकि आरजेडी के पहले सबसे अधिक विधायक 79 थे लेकिन दो सीट हार जाने के बाद आरजेडी के पास 77 विधायक बचे हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं, अगर जेडीयू की बात करें तो जेडीयू के पास पहले से 45 विधायक थे, जो अब बेलागंज सीट जीतने पर जेडीयू के 46 विधायक हो चुके हैं.इन चार सीटों के परिणाम से भले ही सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ लेकिन 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन और ज्यादा कमजोर हो गई है.
सीटों की पूरी गणित जान लीजिए
पहले महागठबंधन के पास 115 विधायक थे, जो घटकर अभी 112 विधायक हो चुके हैं तो वही सत्ता पक्ष एनडीए के 128 विधायक थे जो अब बढ़कर 131 विधायक हो गए हैं. भाकपा माले के 12 विधायक थे लेकिन तरारी सीट हार जाने के बाद भाकपा माले के 11 विधायक हो गए. जीतन राम मांझी की चार सीट बरकरार है.
वर्तमान में विधानसभा के 243 सीटों में से सत्ता पक्ष के बीजेपी के 80, जदयू के 46, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 4 और निर्दलीय एक सुमित सिंह मिलाकर 131 हुए. तो वहीं महागठबंधन में आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 11, भाकपा के 2, माकपा के 2 और AIMIM के एक विधायक मिलाकर कुल 112 विधायक विपक्ष में रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूर्व विधायक ने रचाई दूसरी शादी, 49 की उम्र में लिए सात फेरे
बिहार विधानसभा में पार्टियों की स्थिति
बीजेपी- 80 विधायक
आरजेडी- 77 विधायक
जेडीयू- 77 विधायक
कांग्रेस- 19 विधायक
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- 4 विधायक
भाकपा माले- 11 विधायक
भाकपा- 2 विधायक
माकपा- 2 विधायक
AIMIM- एक विधायक
निर्दलीय- एक विधायक
ADVERTISEMENT