Bihar Election 2025: बिहार की जनता को साधने के लिए नीतीश, तेजस्वी, प्रशांत और उपेंद्र चलने लगे ये दांव!

इन्द्र मोहन

16 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 16 2024 6:50 PM)

बिहार को राजनीतिक यात्राओं का प्रदेश कहें तो इसमें दो राय नहीं होगी. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश की सरकार बनने और बनाने तक यात्राओं का रूट बिहार जरूर रहा है. अब जेडीयू की ओर से भी कहा गया है की नीतीश कुमार भी यात्रा निकालने वाले हैं.

फाइल फोटो: इंडिया टुडे.

फाइल फोटो: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अब बिहार में शुरू होगा राजनैतिक यात्राओं का दौर.

point

छठ पर्व के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उतरेंगे सड़कों पर.

point

तेजस्वी और प्रशांत किशोर पहले से यात्राओं पर.

बिहार चुनाव में अभी वक्त है. हालांकि बिहार की जनता को साधने के लिए राजनैतिक पार्टियों के पास वक्त नहीं है. पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और बिहार की जनता का नब्ज टटोलने से लेकर उन्हें साधने की कवायद में जुट गई हैं. इसी कवायद में अब चुनावी यात्राओं की तैयारियां तेज हो गई हैं. कुछ राजनैतिक दलों ने यात्राएं निकालनी शुरू कर दी हैं तो कुछ उसकी रूप-रेखा तैयार करने में लगी हैं. 

यह भी पढ़ें...

बिहार को राजनीतिक यात्राओं का प्रदेश कहें तो इसमें दो राय नहीं होगी. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश की सरकार बनने और बनाने तक यात्राओं का रूट बिहार जरूर रहा है. अब जेडीयू की ओर से भी कहा गया है की नीतीश कुमार भी यात्रा निकालने वाले हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा तो पहले से जारी है. वहीं नई पार्टी की नींव रखने से पहले प्रशांत किशोर भी बिहार के रास्ते पर लगातार चल रहे हैं.  

छठ पूजा के बाद सड़क पर उतरेंगे नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा के बाद नवंबर में एक बार फिर से राज्य की यात्रा पर निकल सकते हैं. इस यात्रा के जरिए नीतीश कुमार राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं के मन की बात समझने की कोशिश करेंगे. लोकसभा चुनाव में यह कहा जा रहा था कि जेडीयू कमजोर हो रही है, लेकिन परिणामों ने यह बताया की बिहार में महिलाएं अभी भी नीतीश कुमार के साथ हैं. महिला वोट बैंक को साधने के लिए नीतीश एक बार फिर यात्रा करने वाले हैं. 

तेजस्वी यादव की आभार यात्रा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर हैं. समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत करने वाले तेजस्वी यादव इस यात्रा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और संगठन को मजबूत कैसे किया जाए इस पर बात कर रहे हैं. तेजस्वी की यह यात्रा उन क्षेत्रों में हो रही है, जहां आरजेडी पिछले चुनावों में कमजोर दिखी और जीत हार का अंतर कम रहा है. तेजस्वी इन क्षेत्रों की यात्रा कर नेताओं के मन को टटोल रहे हैं. साथ ही चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं.  

प्रशांत किशोर की पदयात्रा

बिहार में पिछले साल से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पदयात्रा कर रहे हैं. पीके अपने संगठन जनसुराज को 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक दल में बदलेंगे. प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया है कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. प्रशांत किशोर अपनी यात्रा के जरिए अपनी पार्टी के लिए वोट बैंक को तैयार कर रहे हैं. साथ ही जनता की नब्ज को भी टटोल रहे हैं.  

उपेंद्र कुशवाहा करेंगे यात्रा

राष्ट्रीय लोकमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा पहले भी कई यात्रा निकाल चुके हैं. अब सांसद बनने के बाद वो कुशवाहा वोट बैंक को साधने के लिए एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. उपेंद्र कुशवाहा 25 सितंबर से यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं, जिसमें लोकसभा चुनाव में नाराजगी झेल रहे कुशवाहा वोटरों को फिर से मनाने की कवायद करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp