Nitish Kumar Viral Video: हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसने फिर एकबार बिहार की राजनीति गर्मा दी है. वीडियो में नीतीश कुमार एकबार फिर टोपी लगाए दिख रहे हैं और बड़ी गर्मजोशी से जेडीयू के मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. ईद के 8 दिन बाद जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया था. यहां सीएम नीतीश अपने कई नेताओं के साथ पहुंचे और चेहरे पर मुस्कान के साथ बड़ी गर्मजोशी से जेडीयू के मुस्लिम नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य धार्मिक मौलानाओं से मिले. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार टोपी लगाए दिखें. इस वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा फिर तेज हो गई है.
ADVERTISEMENT
वक्फ बिल पर समर्थन के बाद मुस्लिम नेताओं में नाराजगी
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीतीश ने अपने साथी दलों और विपक्षी दलों को भी मैसेज देने की साफ कोशिश की है. वक्फ बिल पर समर्थन के बाद जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है. इसी कारण कई जगहों पर नेताओं ने तो इस्तीफा भी दे दिया है. इसी बीच नीतीश ने ईद मिलन समारोह में पहुंचकर ये साफ कर दिया है कि "नीतीश सबके हैं".
क्या नीतीश डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं?
वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी बचाव करते नजर आए और कहा कि उनके नेता ने जो काम मुस्लिम समाज के लिए किया है पिछले कई वर्षों में कोई नहीं कर पाया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में 40 डिग्री की गर्मी में बीजेपी के मंत्री ने बांटे 700 कंबल.. वजह हैरान करने वाली!
यहां देखें वायरल वीडियो:
बिहार की ये खबर भी पढें: बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान मचाएगी तबाही, भारी बारिश का अलर्ट
ADVERTISEMENT