Bihar: डिप्टी CM के कार्यक्रम में अधिकारी बने वेटर, खाना परोसते हुए वीडियो हुआ वायरल

ट्रे में कभी पापड़ तो कभी सैलेड्स लिए दौड़ती बिहार में अधिकारी ही बने वेटर, डिप्टी CM के कार्यक्रम में खाना परोसते हुए वीडियो हुआ वायरल. जानें पूरी कहानी

Viral Video of Officers serving food

डिप्टी सीएम को महिला अधिकारी ने परोसा खाना

हर्षिता सिंह

• 07:18 PM • 04 Apr 2025

follow google news

बिहार में मुंगेर के हवेली खड़गपुर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिलाएं गले में आईडी कार्ड लगाकर एक कमरे से दूसरे कमरे खाना लेकर दौड़ रही है...आखिर ये महिलाएं कौन हैं और ये आईडी कार्ड लगाकर खाना क्यों और किसे परोस रही है?

Read more!

क्या है इस वीडियो में जो हो रहा वायरल

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गले में आईडी कार्ड पहनी महिलाएं ट्रे में कभी पापड़ तो कभी सैलेड्स लिए दौड़ती तो कभी हांफते हुए दिख रहीं है. आपको बता दें की ये कोई आम महिलाएं नहीं है बल्कि ये तमाम सरकारी अधिकारी है जो नेता, मंत्री को खाना खिलाने के लिए दौड़ रहीं है और वेटर के रहते हुए भी खुद वेटर बनीं हुई है.

ये खबर भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश कुमार ने क्यों दिया BJP का साथ, समझिए पूरा खेल 

समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे थे डिप्टी सीएम

दरअसल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वहीं एक विद्यालय मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. इसके बाद पूरी  सुरक्षा के साथ वे संत टोला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में समीक्षा बैठक आए.बैठक शुरू होने से पहले, नेता, विधायक और अधिकारी पहले खाना खाने के लिए विशेष कमरों में चले गए. यहां उनके लिए शानदार दावत का इंतजाम किया गया था. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

अधिकारी ही बन गए वेटर

मीडिया की टीम जब मौके पर पहुंची तो माजरा कुछ और ही देखने को मिला.उन्होंने देखा कि जिले के कई बड़े अधिकारी खुद वीवीआईपी नेताओं के लिए ट्रे और प्लेट लेकर घूम रहे थे. करीब छह विभाग के प्रभारी पहला नगर आयुक्त, खेल पदाधिकारी , डीएम के ओएसडी, डीसीएलआर हवेली खड़गपुर, डीपीआरओ पंचायती राज पदाधिकारी और आपदा पदाधिकारी के रूप में लंबे समय से पदस्थापित बीपीएस अधिकारी कुमार अभिषेक प्लेट में पापड़ लिए वीवीआईपी के रूम तक पहुंचा रहे थे..इसके अलावा हवेली खड़गपुर की बीडीओ प्रियंका कुमारी, टेटिया बंबर प्रखंड की बीडीओ निशा कुमारी , हवेली खड़गपुर सीडीपीओ पुष्पा कुमारी खाने से भरे ट्रे लेकर वीवीआईपी तक पहुंचा रही थी.

किसी ने भी नहीं किया प्रोटोकॉल फॉलो

मौके पर पहले से ही वीवीआईपी के आवभगत के लिए वेटर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. यहां तक की वहां मौजूद जिले के वरीय अधिकारी ने भी
इन अधिकारियों को प्रोटोकॉल समझाने की कोशिश नहीं की और ना ही इन अधिकारियों ने अपनी पद की गरिमा की ख्याल रही. सभी अधिकारी वीवीआईपी के स्वागत में इतने मसगुल थे कि उन्हें इस बात आभास ही नहीं रहा कि हम अपने बड़े अधिकारी हैं या वेटर.

बैठक में मौजूद रहें कई विभागों के सचिव

इस समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा , सिंचाई विभाग के अपर प्रमुख सचिव संतोष कुमार मल सहित मुंगेर के जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ,भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ,जमुई के जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा , मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, हवेली खड़गपुर एसडीएम राजीव रौशन सहित कई विभाग के प्रमुख सचिव मौजूद थे.

देखें पूरी वीडियो:


खबरें और भी है: 

नीतीश कुमार का मुस्लिमों से हो गया मोह भंग? 3 पॉइंट में समझिए आखिर ऐसा क्यों हुआ ?

    follow google newsfollow whatsapp