Video: बेगूसराय में पुलिस दे रही थी श्रद्धांजलि, राइफल ने कर दिया काम खराब...

आशीष अभिनव

14 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 14 2024 3:26 PM)

Begusarai: सशस्त्र सलामी देने के क्रम में कतार में खड़े सिपाहियों ने फायरिंग शुरू की. हालांकि, जब फायरिंग का सिगन्ल दिया गया, तब आठ में से केवल सात सिपाही ही फायर कर सके.

NewsTak
follow google news

Begusarai: बेगूसराय में बिहार पुलिस की राइफल एक बार फिर मिसफायर हो गई. यह घटना पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान हुई, जब पुलिस बल सशस्त्र सलामी दे रहा था. सलामी के दौरान आठ सिपाहियों में से एक सिपाही की राइफल मिसफायर हो गई और कैमरे में कैद हो गई.  इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बार की घटना ने फिर से पुलिस की राइफल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सलामी के दौरान राइफल फंसने की घटना

सशस्त्र सलामी देने के क्रम में कतार में खड़े सिपाहियों ने फायरिंग शुरू की. हालांकि, जब फायरिंग का सिगन्ल दिया गया, तब आठ में से केवल सात सिपाही ही फायर कर सके. एक सिपाही की राइफल एन वक्त पर मिसफायर हो गई. यह स्थिति दो बार सामने आई—पहली बार जब फायरिंग शुरू होनी थी, तभी एक जवान की राइफल फंस गई. दूसरे सिपाही ने जाकर उसकी राइफल को ठीक किया. फिर दोबारा फायरिंग के दौरान भी एक सिपाही की राइफल ने फायर नहीं किया, जिससे पुलिस बल की तैयारियों पर सवाल उठने लगे.

पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव को अंतिम विदाई

बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर राजद नेता और पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वे नौ बार विधायक रह चुके थे और बेगूसराय के लोगों के लिए गार्जियन माने जाते थे. मंगलवार को पटना में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को साहेबपुर कमाल लाया गया. हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

बार-बार राइफल मिसफायर होने पर सवाल

बिहार पुलिस की राइफलों से बार-बार मिसफायर होना अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. यह घटना पुलिस बल की तैयारियों और उनके हथियार की क्वालिटी पर सवाल खड़ा करती है. इस बार की घटना ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या पुलिस बल के पास सही उपकरण नहीं हैं या उनके रखरखाव में कमी है. पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव को उनके बेटे और विधायक सतानंद सबुद्ध उर्फ ललन यादव ने मुखाग्नि दी.

    follow google newsfollow whatsapp