बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उनके लिए एक सीट से आवेदन किया है. अगर पार्टी तय करती है, तो वे चुनाव वहीं से लड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर
मोतिहारी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब प्रशांत किशोर से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने राघोपुर की सीट से उनके लिए आवेदन किया है. अगर पार्टी और पदाधिकारी यह तय करते हैं तो मैं चुनाव लडूंगा. साथ ही प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जन सुराज 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
लालू परिवार लंबे समय से सीट पर रहा है कब्जा
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने राघोपुर की जिस सीट से चुनाव लड़ने का इशारा किया है उस सीट पर लंबे समय से आरजेडी का दबदबा रहा है. इस सीट से वर्तमान में तेजस्वी यादव विधायक हैं. वहीं, इससे पहले लालू प्रसाद यादव इस सीट से 2 बार और राबड़ी देवी 3 बार चुनाव जीत चुकी हैं. दो सीएम और एक डिप्टी सीएम देने वाली ये सीट लंबे समय से आरजेडी के कब्जे में रही है.
नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश ,लालू और तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. पीके ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक गोपनीय बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति हैं और अब वे पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं और वे अब शासन करने लायक नही रह गए हैं.
ADVERTISEMENT