सांप के लिए इमोशनल हो रहा था शख्स, फिर अचानक ऐसा हुआ कि मच गई अफरा-तफरी

इन्द्र मोहन

31 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 31 2024 2:29 PM)

Viral News: रोहतास जिले में देखने को मिला. यहां के रहने वाले शुभम को जब एक सांप ने काट लिया, तो वह घबराया नहीं. उल्टा उसने सांप को दाएं हाथ से पकड़ लिया और खुद ही अस्पताल पहुंच गया.

NewsTak
follow google news

Bihar Viral News: बिहार का जिक्र होते ही वहां के लोगों की हिम्मत और जज़्बे की बात आती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में बिहार के रोहतास जिले में देखने को मिला. यहां के रहने वाले शुभम को जब एक सांप ने काट लिया, तो वह घबराया नहीं. उल्टा उसने सांप को दाएं हाथ से पकड़ लिया और खुद ही अस्पताल पहुंच गया. इससे पहले भी बिहार के भागलपुर में एक शख्स ऐसा ही साहसिक कदम उठा चुका है.

हीरो बनने की चाह में सांप से लिया पंगा

रोहतास के वार्ड नंबर 11 में एक सांप देख मोहल्ले के लोग सहम गए. शुभम ने इसे अपनी बहादुरी दिखाने का अवसर समझा और सांप को लोगों से दूर करने की ठानी. वह जल्दी से एक डब्बा लेकर आया और सांप को उसमें डालने की कोशिश की. मगर इसी दौरान सांप ने पलटकर उसके बांए हाथ पर काट लिया. शुभम ने बिना समय गंवाए सांप को दाएं हाथ से पकड़ लिया और उसे लेकर सीधे अस्पताल चल पड़ा.

समय पर अस्पताल पहुंचने से बची जान

शुभम अस्पताल सही समय पर पहुंच गया, नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती थी. अस्पताल पहुंचने से पहले उसने सांप के काटे हुए हाथ का प्रारंभिक उपचार खुद ही कर लिया था. डॉक्टरों ने कई घंटों के इलाज के बाद उसकी स्थिति को नियंत्रण में किया. दरअसल, शुभम का इरादा था कि वह सांप को बचाकर जंगल में छोड़ दे, मगर घायल हालत में वह खुद अस्पताल पहुंच गया, और सांप को अस्पताल तक लाना पड़ा.

सांप काटने पर रखें ये सावधानियां

इस घटना से सीख लेते हुए सभी को सलाह है कि बिना ट्रेनिंग के सांप पकड़ने की कोशिश बिल्कुल भी न करें. सोशल मीडिया पर देखे वीडियो या किसी भी अधूरी जानकारी के भरोसे न रहें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. यदि सांप काट ले, तो किसी भी अंधविश्वास में न पड़ें और तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं.

    follow google newsfollow whatsapp