Bihar Weather News Update: बिहार के 20 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी, 24 घंटे बेहद खतरनाक

बिहार में मौसम का कहर जारी है. 20 जिलों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

बिहार में बदलने वाला है मौसम

Representational Image

माहिरा गौहर

• 03:31 PM • 09 Apr 2025

follow google news

बिहार में मौसम का कहर आगे भी जारी रहेगा. आज भी तेज आंधी-तूफान की वजह से मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए 20 जिलो में भारी अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, वैशाली, छपरा, सुपौल, सहरसा, मधुबनी में यलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

बता दें अलर्ट वाले जिलों में गरज- तड़क के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी.  बुधवार को बिहार की पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ नमी में वृद्धि होने के कारण लोग उमस से परेशान रहे. साथ ही आज भी मौसम नम रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग की लोगों को खास सलाह

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने इसके प्रभाव और सुझाव को लेकर एडवायजरी जारी की है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं और आंधी की वजह से पेड़ और कच्चे इमारत गिरने को लेकर सचेत रहने को कहा है. मौसम विभाग ने सुझाव दिया है की तूफान के दौरान सुरक्षित इमारतों में जाएं और ऐसे मकान से दूर रहे जो कच्चे और कमजोर है.

किसानों के लिए भी मौसम विभाग ने सलाह दी है कि आज खेती के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करें. बिजली के खंभों और पेड़ के नीचे शरण लेने से बचें क्योंकि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी भारी संभावना है. मौसम विभाग ने सुझाव दिया है की हो सके तो आज बाहर निकलने से बचे क्योंकि रेल, और सड़क परिवहन में देरी का सामना करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: नीतीश सबके हैं! वक्फ बिल पर समर्थन के बाद अब ईद मिलन समारोह में शामिल होने का वीडियो वायरल

बीते 24 घंटे रहे बेहद खतरनाक 

बीते 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया. 9 अप्रैल की सुबह से ही सीतामढ़ी , सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और अररिया जिले में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी. राज्य के बाकी हिस्सों में भी धीरे-धीरे बादल छाने लगे है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से धूल मिट्टी और अंधेरा छाया हुआ है, साथ ही बड़े हिस्सों में आंधी- तूफान का असर दिखा. मधुबनी में ओले के साथ भी बारिश हुई. 21.2 डिग्री के साथ दरभंगा सबसे ठंडा जिला रहा. जबकि औरंगाबाद में सर्वाधिक तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

13 अप्रैल तक होगी बारिश 

पटना मौसम विभाग केंद्र ने सोमवार को 5 दिनों के लिए बारिश को लेकर चेताया था. 13 अप्रैल तक खराब मौसम का अलर्ट बना रहेगा और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे. आज बिहार का अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है. हालांकि तेज हवा और बारिश की वजह से गर्मी परेशान नहीं करेगी.

बिहार की ये खबर भी पढ़ें: 40 डिग्री की गर्मी में बीजेपी के मंत्री ने बांटे 700 कंबल.. वजह हैरान करने वाली!

    follow google newsfollow whatsapp