बिहार में मौसम फिर से कहर बरपाने को तैयार है. तेज हवाएं, गरजते बादल और बिजली की चमक लोगों को डरा रही है. बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है जैसे आसमान नाराज हो. सोमवार की पश्चिम चंपारण के कुछ जिलो में अचानक मौसम बदल गया. तेज हवा और बादलों के बीच बारिश की बूंदा-बांदी शुरू हो गई. इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश का जलवा बना रहा. बीते 24 घंटे गोपालगंज में सबसे तापमान सबसे अधिक 35.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकि नगर में सबसे न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश और हवाओं से भले ही गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन वज्रपात और तूफान के खतरे ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
आज मौसम विभाग ने जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही गरज-तड़क और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. तो वहीं गया, नवादा, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल 17 जिलों में राहत है पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस 17 जिलों के नाम कैमूर (भभुआ), रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, सारण, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर समेत और जिले है.
ये भी पढ़ें: मोदी के दौरे से पहले NDA की बैठक में तय हुआ नए CM कैंडिडेट का नाम, सम्राट चौधरी क्या बोले?
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम केंद्र की मानें तो राहत अभी दूर है. 19 अप्रैल तक आसमान से आफत का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर किसानों को कहा गया है कि वे फिलहाल खेतों में काम न करें. पेड़ों, बिजली के खंभों और अस्थायी ढांचों के नीचे खड़े होने से बचें. लोगों को कमजोर इमारतों से दूर रहने, घरों में सुरक्षित रहने और पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़ा न होने की सलाह दी गई है. खेतों में काम और बाहर की गतिविधियां फिलहाल टालने में ही समझदारी बताई गई है.
(इस खबर को इंटर्न चाहत कुमारी ने एडिट किया है)
बिहार की ये खबर भी पढ़ें: मैं अब नहीं आऊंगी...मां को आखिरी कॉल...और फिर घर में मिला नवविवाहिता का शव
ADVERTISEMENT