Bihar Weather Report News: बिहार के लोग इन दिनों लोग मौसम की मार झेल रहे हैं. बीते 11 दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्से बारिश, आंधी और तेज हवाओं की चपेट में हैं. हालात ऐसे हैं मानो आसमान से आफत बरस रही हो. गुरुवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तब तक कुछ जिले तेज बारिश और तूफान की चपेट में आ चुके थे. बांका और किशनगंज जिले में तूफानी हवाओं के झोंके के साथ तेज बारिश हो रही थी. कल का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं, न्यूनतम तापमान छपरा और वाल्मीकिनगर में 22.5 डिग्री रहा.
ADVERTISEMENT
ये मौसम धीरे-धीरे किसानों के लिए चुनौती पूर्ण बन गया है. बिहार में बीते 11 दिनों से कहीं भी मौसम खराब हो जा रहा है जिसका खामियाजा किसान अपने फसलों की बर्बादी से भुगत रहे है. फसलें बर्बादी के कगार पर हैं और खेतों में जलजमाव से हालात से बिगड़ते जा रहे हैं. इसके इलावा आम लोगों को भी बारिश की वजह से कई मुश्किलें झेलनी पड़ रही है.
8 जिलों में ऑरेंज तो 25 से ज्यादा जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें आने वाले जिले पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सुपौल, सीतामढ़ी , किशनगंज , अररिया और मधुबनी है. इनमें 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा 25 से ज्यादा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-तड़क के साथ बारिश व ओले गिरने की आशंका है. इनमें आने वाले जिले गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, नालंदा , गया, नवादा, जमुई , शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर समेत कई और जिले भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: बिहार के लिए आ गया C वोटर का सर्वे, CM की पहली पसंद कौन, नतीजे चौंकाने वाले
मौसम विभाग ने चेताया
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग लगातार लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है . खेतों में काम और बाहर की गतिविधियां फिलहाल टालने में ही समझदारी बताई गई है. खास कर किसानों को खेती के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करने की सलाह दी गई है. 19 अप्रैल तक बिहार में अलर्ट बना रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है एक्टिव मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय रहने से राज्य के ऊपरी वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस कारण वज्रपात और 10 से 50 मिमी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जून से सितंबर के बीच बिहार में होने वाली बारिश को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है. इस साल बारिश सामान्य या सामान्य से कम 90 से 104 प्रतिशत तक होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के लिए मानसून सीजन के दौरान वर्षा का सामान्य औसत 99.2 मिलीमीटर है.
(इस खबर को इंटर्न चाहत कुमारी ने एडिट किया है)
बिहार की ये खबर भी पढ़ें: Bihar assembly election 2025: C वोटर सर्वे में प्रशांत किशोर का बढ़ा ग्राफ, तेजस्वी को झटका
ADVERTISEMENT