बिहार में गर्मी का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जैसे ही बारिश का दौर खत्म हुआ तापमान तेजी से बढ़ने लगा. बुधवार को सबसे अधिक तापमान गया में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान मधेपुरा में 16 डिग्री रहा. गर्म हवाएं और उमस ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. आज राजधानी पटना में भी पारा 41 डिग्री रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
4 जिलों में लू को लेकर हाई अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और शिवहर जिलों के लिए "लू" यानी हीटवेव की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में मौसम आग बन कर बरसेगा, गर्म हवाएं चलेंगी. मौसम शुष्क रहेगा वहीं लहर की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबमधित परेशानियां झेलनी पड़ेगी.
लू क्या होती है?
जब तापमान सामान्य से काफी ज्यादा हो जाता है और गर्म, शुष्क हवाएं बहने लगती हैं, तब उसे लू कहा जाता है. यह खासतौर पर दोपहर के समय (12 से 4 बजे ) के बीच में ज्यादा असर करती है.
15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट
राज्य के बक्सर, भोजपुर, कटिहार, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कैमूर (भभुआ), अरवल, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, मुंगेर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज गर्मी और शुष्क हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को असहज कर सकती है.
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं IB अफसर मनीष रंजन...जिन्हें आतंकियों ने पत्नी-बच्चों के सामने ही मार दी गोली!
15 जिलों में कोई चेतावनी नहीं
सिवान, सारण (छपरा), मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा समेत 6 जिलों में फिलहाल मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. यहां मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग की चेतावनी
बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, स्वास्थ्य संबंधी सुझावों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. स्वास्थ्य विभाग का कहना है दोपहर में घर से निकलते वक्त सर को जरूर ढक लें. अपने साथ छाता जरूर रखे वहीं पानी और सिकंजी का सेवन करते रहे. भारी और तेल मसाले वाले खाने का सेवन कम से कम करें.
(इस खबर को तक वेबसाइट के साथ इंटर्न कर रही चाहत कुमारी ने एडिट किया है.)
ये खबर भी पढ़ें: बिहार से गरजे मोदी, पाक को सीधा संदेश, कहा- ऐसा बदला लेंगे जिसकी कल्पना भी...
ADVERTISEMENT