Bihar Weather Update: बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान तेज बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है. लेकिन राहत की यह बारिश अब धीरे-धीरे थमने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता घटेगी और आसमान साफ होने लगेगा. हालांकि इसके बाद प्रदेश को एक नई चुनौती यानी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
बारिश के बाद वातावरण में फैली नमी और फिर से निकलती धूप, तापमान को तेजी से बढ़ा सकती है. लेकिन अभी भी बारिश प्रदेश से पूरी तरफ खत्म नहीं हुआ मौसम विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि आज भी लगभग 12 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा. आज पटना में सबसे अधिक तापमान 34 डिग्री के आस पास होगा, जबकि राज्य में सबसे कम तापमान वैशाली में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल बिहार में आज का तापमान सामान्य बना रहेगा, जबकि ज्यादातर जिले सूखे रहेंगे वहां बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है.
12 जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवा, वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. अलर्ट जारी किए गए जिलों में जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, शेखपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया शामिल हैं. इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार होगी. मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है. इसके साथ ही, वज्रपात और तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी है, जो किसानों और आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते सड़कों पर जलजमाव की स्थिति भी बन सकती है और लोगों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है .
ये भी पढ़ें: Bihar assembly election 2025: C वोटर सर्वे में प्रशांत किशोर का बढ़ा ग्राफ, तेजस्वी को झटका
बिहार के 24 जिलों में कोई अलर्ट नहीं
बिहार के कई जिलों में फिलहाल मौसम पूरी तरह सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. इनमें आने वाले जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण (छपरा), वैशाली, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, कैमूर (भभुआ), रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल समेत और जिले भी है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने खेतों में ना जाने और बाहर की गतिविधियां को फिलहाल टालने में ही समझदारी बताई है. खास कर किसानों को खेती के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करने की सलाह दी गई है. 19 अप्रैल तक बिहार में अलर्ट बना रहेगा . पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है एक्टिव मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय रहने से राज्य के ऊपरी वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस कारण वज्रपात और 10 से 40 मिमी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जून से सितंबर के बीच बिहार में होने वाली बारिश को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है. इस साल सामान्य या सामान्य से कम 90 से 104 प्रतिशत तक होने की संभावना है.
(इस खबर को Tak वेबसाइट्स के साथ इंटर्नशिप कर रही चाहत कुमारी ने एडिट किया है.)
ये खबर भी पढ़ें: बिहार के लिए आ गया C वोटर का सर्वे, CM की पहली पसंद कौन, नतीजे चौंकाने वाले
ADVERTISEMENT