बिहार: मंत्री जी के इस्तीफा पत्र में ऐसा क्या लिखा था कि गए ट्रोल, RJD और कांग्रेस ने कर दी जमकर खिंचाई

दिलीप जयसवाल ने 26 फरवरी की सुबह 10 -11 बजे के करीब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र सौंपा. दिलीप जायसवाल के त्याग पत्र सौंपते ही मंत्रिमंडल विस्तार से ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चा होने लगी.

NewsTak

तस्वीर: बिहार तक.

माहिरा गौहर

27 Feb 2025 (अपडेटेड: 27 Feb 2025, 07:04 PM)

follow google news

बिहार में 26 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. बीजेपी के 6 विधायक नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री बने . 6 में से एक मंत्री संजय सरावगी को दिलीप जायसवाल की जगह मंत्री बनाया गया. दरअसल बीजेपी की नीति  एक पद एक व्यक्ति के तहत दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वो अब बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. 

Read more!

दिलीप जयसवाल ने 26 फरवरी की सुबह 10 -11 बजे के करीब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र सौंपा. दिलीप जायसवाल के त्याग पत्र सौंपते ही मंत्रिमंडल विस्तार से ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चा होने लगी. घंटों में  जायसवाल का त्यागपत्र वायरल हो गया और बीजेपी नेता जमकर ट्रोल हो गए . 

दरअसल त्याग पत्र में एक- दो नहीं बल्कि इस्तीफा, सूचना, बिहार जैसे कई शब्द गलत लिखे थे. इस पर जायसवाल की आजेडी वालों ने भी जमकर खिंचाई कर दी.

आरजेडी ने त्याग पत्र का कर दिया ऑपरेशन

आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया पर त्यागपत्र पोस्ट करते हुए लिखा 'ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार, इस्तीफा, सूचित तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने, ये डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है. ' पत्र में अशुद्धियां गिनाइए? आरजेडी ने एक -एक शब्द को घेरा कर उसकी अशुद्धियां गिनाई . 

मृत्युंजय तिवारी बोले- दबाव में हैं दिलीप जायसवाल 

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दिलीप जायसवाल के इस्तीफा पत्र पर  सवाल उठाते हुए कहा की जायसवाल दवाब में गलत लिख बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा मंत्री पद जाने से दिलीप जायसवाल दबाव में है. आरजेडी नेता ने  सरकार बने डेढ़ साल के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर भी तंज कसा और मंत्रियों को झुनझुना पकड़ा देने की बात कही.

इस्तीफा पत्र पर कांग्रेस ने भी किया हमला 

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा 'जो पार्टी अशुद्ध हो उससे आप कैसे उम्मीद करते हैं कि कोई शुद्ध पत्र लिखेगा, अरे भारतीय जनता पार्टी तो अशुद्धि का एक समूह है. सारे डिफेक्टर्स वहां, सारे भ्रष्ट लोग वहां, तो फिर उससे आप क्या उम्मीद रखते हैं' बिहार में चुनाव है तो सरकार और विपक्ष के बीच माहौल भी बना हुआ है. दोनों एक दूसरे की खिंचाई का कोई मौका छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें: 

पहली पोस्टिंग पर भड़की महिला टीचर, बिहार के लिए कहने लगी ये आपत्तिजनक बातें, Video वायरल
 

    follow google newsfollow whatsapp