बिहार में एक युवक का ट्रैफिक पुलिस के साथ बहस और अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही बीच बीच में युवक पुलिस को धमकी भी दे रहा है. अब इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ये था मामला
दरअसल, बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर आरोबी के पास NH-31 पर एक युवक गुरुवार की शाम गलत साइड से बाइक पर जा रहा था. जब वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवक को रोका, तो वो भड़क गया और उलटा पुलिसकर्मी के साथ ही अभद्रता और मारपीट करने लगा.
पुलिस के आनुसार, घटना के दौरान जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक बाइक सवार को गलत साइड के आते देखा, तो उन्होंने उसे रोका और सही साइड से जाने के लिए कहा. लेकिन, युवक को गुस्सा आ गया और इसका विरोध करने लगा. इसी बीच युवक पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करने लगा और फिर गाली-गलौज पर उतर आया. वीडियो में युवक पुलिसकर्मी से कह रहा है कि "हम सरकार को 2000 रुपये का चालान भर देंगे, लेकिन 10 थप्पड़ तुमको भी मरेंगे.
युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना ली. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब ये वीडियो ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय शंकर तक पंहुचा, तो उन्होंने मामले की जांच करवाई और इस युवक के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
घटनाओं को लेकर सख्त हुई पुलिस
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय शंकर के अनुसार एक युवक का ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी, हाथापाई और धमकी देने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर उस आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की घटनाओं पर आगे से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: बिहार: CM नीतीश के वीडियो पर गरमाई राजनीति, राष्ट्रगान के अपमान पर सजा का क्या है प्रावधान? जानें
ADVERTISEMENT