BPSC Exam: बिहार में हुई बीपीएससी 70 वीं संयुक्त परीक्षा (प्रारंभिक) एक सेंटर की रद्द कर दी गई है. BPSC अध्यक्ष ने ऐलान करते हुआ कहा कि पटना के बापू परीक्षा परिसर में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 12 हजार छात्रों ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा दी थी, बीपीएससी जल्द ही परीक्षा की नए डेट का ऐलान करेगा. साथ ही बीपीएससी की ओर से यह भी कहा गया है कि एक साथ ही बीपीएससी का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में हुई गड़बड़ी को लेकर पटना जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी, आयोग की आईटी सेल भी जांच कर रही है. जिन्होंने ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश की, आईटी नियम का उल्लंघन किया उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए पटना एसएसपी के नेतृत्व में दो टीम का भी गठन किया गया है.
बापू सभागार में हुई परीक्षा रोकने की कोशिश की गई: बीपीएससी अध्यक्ष
परीक्षा कैंसिल करने सवाल पर बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 'बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश की, बीपीएससी के नियम अनुसार, अगर किसी कारण से कुछ देर के लिए परीक्षा बाधित हुई है तो उतने देर का अतिरिक्त समय दिया जाए. बापू परीक्षा परिसर के जिस कक्ष में प्रश्न पत्र देर से पहुंचे वहां भी अतिरिक्त समय देने की बात कही थी. लेकिन, करीब एक बजे से सवा एक बजे तक उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित किया. उनका प्रश्न पत्र उड़ा दिया. अफवाह फैलाई, कई बच्चों ने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की है की उन्हें परीक्षा देने से रोका भी गया था.
खान सर को नॉर्मलाइजेशन के बारे में सबकुछ पता था? BPSC सचिव ने कर दिया बड़ा दावा
परीक्षा सेंटर के अंदर मोबाइल की एंट्री पर भी उठ रहे सवाल
बीपीएससी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की भी पुष्टि की है कि कुछ शरारती तत्व परीक्षा केंद्र के अन्दर मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे, वह कैसे मोबाइल लेकर घुसे यह भी जांच का विषय है, इन सब के कारण जितने भी अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए, उनके प्रति भी आयोग की सहानुभूति है, केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट को देखते हुए बाबू परीक्षा परिसर की पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया है. आयोग जल्द नई परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा. वहीं प्रश्न पत्र लीक होने के सवाल पर अध्यक्ष ने कहा किसी भी तरह से पुष्टि नहीं हुई है की प्रश्न पत्र लीक हुआ है, जीन छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी प्रश्न पत्र पूरी तरह सील है.
ADVERTISEMENT