बिहार में दबंगों की हैवानियत, रहम की भीख मांगता रहा युवक, बेरहमी से लात-घूंसे मारते रहे गुंडे

Bihar News: बिहार में दबंगों की गुंडागर्दी की एक घटना सामने आई है. यहां शनिवार की शाम दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंग युवक को बेरहमी से मारते रहे. अब घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NewsTak

News Tak Desk

17 Mar 2025 (अपडेटेड: 17 Mar 2025, 03:20 PM)

follow google news

Bihar News:बिहार के बगहा जिले में दबंगों की गुंडागर्दी की एक घटना सामने आई है. मामला ठकराहा थाना से महज 200 मीटर की दूरी का है. यहां शनिवार की शाम दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंगों ने उसकी एक ना सुनी.वे युवक को लात-घूंसों, थप्पड़ों और मुक्कों से मारते रहे. इस घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more!

रहम की भीख मांगता रहा युवक

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटा था. इस दौरान उसने सड़क के किनारे एक दुकान के पास बाइक खड़ी की और आराम करने लगा. इसी बीच वहां कुछ दबंग पहुंचे और बिना वजह ही युवक पर हमला करने लगे. उन्होंने उसे बड़ी बेरहमी से पीटा. दबंगों ने युवक को कई थप्पड़ों और लात-घूंसे मारे. युवक अपने बचाव में हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उसकी एक न सुनी. इस दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे दबंगों के सामने बेबस नजर आए.

200 मीटर की दूरी पर है थाना

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जहां ये घटना हुई वहां से ठकराहा थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है. अब यहां ये सवाल पूछा जा रहा है जब पुलिस चौक के इतने करीब ऐसी घटना हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी? स्थानीय लोगों के अनुसार उनके इलाके में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती.

कड़ी कार्रवाई की मांग

अब इस घटना की शिकायत पीड़ित युवक के परिजनों ने ठकराहा थाने में दर्ज करा दी है. थाना अध्यक्ष के अनुसार कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपियों को पहचान लिया गया है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ये वीडियो वायरल न होता, तो इस मामले को भी पुलिस दबा देती. पीड़ित युवक के परिवारवालों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की.  

ये भी पढ़िए: Kanhaiya Kumar से रिपोर्टर ने पूछा तेजस्वी वाला सवाल, कन्हैया ने दिया ये जवाब!

 

    follow google newsfollow whatsapp