बिहार में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इसे संयोग कहें या कुछ और? एक छात्र ने लगातार दो बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी. पिछले साल उस छात्र के मार्क्स कुल 280 नंबर मिले और वो सेकेंड डिवीजन से पास हुआ. छात्र ने इस बार भी 12वीं बोर्ड का फॉर्म भरा और परीक्षा दी. इस बार भी छात्र को 280 अंक ही मिले हैं. यही नहीं सभी विषयों में अंकों में कोई बदलाव नहीं है. यानी 2024 में जो अंक मिले थे वही 2025 में भी मिले हैं.
ADVERTISEMENT
ये मामला पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना इलाके के जमुनिया गांव का है. यहां के रहने वाले अभिताब बचन के बेटे रवि किशन इस सोच में बेहाल है कि आखिर जिस परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन में पास करने के लिए दो वर्ष 2024 और वर्ष 2025 लगा दिए उसमें अजब संयोग कैसे हो गया. रवि किशन को साल 2024 में जितने नंबर मिले हैं साल 2025 में भी उतने ही मिले हैं.
फर्स्ट डिवीजन से पास होने की चाहत थी
रवि किशन फर्स्ट डिवीजन से पास होना चाहते थे पर साल 2024 में उन्हें सेकेंड डिवीजन के साथ 280 नंबर मिले थे. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर परीक्षा देने का मन बनाया और जी-जान से तैयारी में जुट गए. फरवरी में परीक्षा हुई. रवि किशन ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टोनवा से एग्जाम दिया.
रिजल्ट ने घुमा दिया सिर
25 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ. बड़ी उम्मीदों से रवि किशन रिजल्ट देखने गए. रिजल्ट डाउनलोड हुआ तो होश उड़ गए. रवि किशन को उतने ही नंबर मिले थे जितने पिछली बार मिले थे. यही नहीं सभी विषयों में मिले अंकों पर जब नजर डाली तो इस संयोग पर भरोसा ही नहीं हुआ. साल भर पहले सभी विषयों में जितने अंक मिले थे इस वर्ष भी उतने ही मिले हैं.
JEE एडवांस का सपना हुआ अधूरा
रवि किशन को जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठना था. चूंकि इसके लिए कम से कम 75 फीसदी मार्क्स जरूरी है. रवि किशन की मानें तो इस बार उन्हें अच्छे मार्क्स की उम्मीद थी. उनका पेपर भी अच्छा हुआ था पर रिजल्ट ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. छात्र रवि किशन ने बताया कि वर्ष 2024 में उसका रोल कोड 34121 और रोल नंबर 24010028 था. जबकि इस बार उसका रोल नंबर 25040001 था. दोनों वर्ष ही उन्होंने सांइस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी.
यहां देखें दोनों रिजल्ट
इनपुट: सचिन पांडेय
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT