BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet: अंशु कुमारी ने टॉप किया बिहार, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान

BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 29 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है. गहिरी की अंशु कुमारी ने पहली रैंक हासिल की है. भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु को 489 अंक हासिल हुए हैं. आइए अंशु की मार्कशीट देखते हैं.

BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet

BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet

NewsTak

29 Mar 2025 (अपडेटेड: 30 Mar 2025, 03:50 PM)

follow google news

BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 29 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है. इस साल मैट्रिक परीक्षा में 82.11% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.76% दर्ज किया गया.

Read more!

इस बार टॉपर्स की सूची में तीन छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. तीनों ने 500 में से 489 अंक हासिल किए, यानी 97.8% के साथ शानदार प्रदर्शन किया.

गहिरी की अंशु ने टॉप किया बिहार

बिहार में अंशु कुमारी ने पहली रैंक हासिल की है. भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु को 489 अंक हासिल हुए हैं. आइए अंशु की मार्कशीट देखते हैं.

अंशु कुमारी की मार्कशीट

अंशु कुमारी की बिहार बोर्ड 10वीं 2025 की मार्कशीट के आधार पर, विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक निम्नलिखित हैं:

  • मिल. हिंदी (M.I.L. Hindi): 100 अंक
  • संस्कृत (S.I.L. Sanskrit): 97 अंक
  • गणित (Mathematics): 98 अंक
  • विज्ञान (Science): 98 अंक (थ्योरी में 78 और प्रैक्टिकल में 20 अंक)
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science): 96 अंक (थ्योरी में 77 और प्रैक्टिकल में 9 + 10 अंक)
  • अंग्रेजी (English): 84 अंक

कुल अंक (Total Marks): 489/500

अंशु ने सभी विषयों में शानदार प्रदर्शन किया और फर्स्ट डिवीजन के साथ 97.8% अंक हासिल किए, जिसके कारण वह बिहार बोर्ड 10वीं की टॉपर लिस्ट में शामिल हुईं.
 

    follow google newsfollow whatsapp