BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी के पास नहीं थे पढ़ाई के लिए पैसे, पिता हैं ऑटो ड्राइवर

BSEB Bihar 12th Result 2025 commerce topper raushani kumari : बिहार बोर्ड 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करने वाली रौशनी की कहानी बहुत इंस्पायरिंग है. पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होने पर इन्होंने पार्ट टाइम जॉब किया.

NewsTak

तस्वीर: बिहार तक.

बृजेश उपाध्याय

25 Mar 2025 (अपडेटेड: 26 Mar 2025, 12:27 PM)

follow google news

BSEB Bihar 12th Result 2025 commerce topper raushani kumari : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद कॉमर्स संकाय की टॉपर रौशनी कुमारी के घर में खुशियों का माहौल है. इनके पिता अब फूले नहीं समा रहे हैं. रौशनी ने 95 फीसदी अंक पाकर प्रदेश प्रदेश में टॉप किया है. रौशनी के रिजल्ट की खबर मिलते ही माता-पिता के आंसू छलक गए. पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. ऑटोरिक्शा चलाकर घर चलाने वाले पिता की तमन्ना है कि होनहार रौशनी पढ़कर आगे निकले और परिवार की परिस्थियों का गुलाम बनने की बजाय उसे बदल दे. 

Read more!

रौशनी ने बिहार तक से बातचीत में बताया कि उनके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं जिससे वे औसतन रोजाना 600 रुपए तक कमा लेते हैं. महंगाई के इस दौर में इस पैसे से परिवार चलाना ही उनके लिए चुनौतीपूर्ण है. बावजूद इसके उन्होंने रौशनी को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने ये भी कहा कि रौशनी की वो हर मदद करेंगे. उसे किसी भी कीमत पर आगे बढ़ना ही है. 

कोचिंग में करना पड़ा काम 

रौशनी ने देखा कि उनके पिता के पास उतने पैसे नहीं हैं जिससे वे उनकी पढ़ाई और परिवार की परवरिश का खर्च उठा सकें. रौशनी ने अपनी टीचर के कहने पर कॉमर्स को चुना. वे एक कोचिंग में गईं और अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम बताते हुए वहां पढ़ाई के साथ-साथ काम मांगने लगीं. बोलीं- इस काम के बदले जो पैसे मिलेंगे उसी से फीस चुका दूंगी. कोचिंग के सर ने रौशनी की समस्या को समझते हुए कंप्यूटर क्लास में लेखा-जोखा संबंधी काम दे दिया. टीचर बोले- यहीं एक घंटा बस काम करो और बाकी समय पढ़ाई में लगाओ. 

बाहर काम मांगोगी तो कई घंटे बर्बाद होंगे 

कोचिंग टीचर ने रौशनी को समझाया कि बाहर कहीं काम करके पढ़ाई करने की न सोचे. वो कोचिंग में ही महज एक घंटा काम करके पढ़ाई कर सकती है. बाहर काम करेगी तो लोग कई घंटे काम कराएंगे जिससे पढ़ने के लिए वक्त नहीं बचेगा. रौशनी ने कोचिंग में काम करने के साथ पढ़ाई की और आज बिहार को टॉप कर इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं.  

सीए करने की तमन्ना पर सीएस करने की मजबूरी 

रौशनी का ड्रीम सीए बनने का है. हालांकि रौशनी का कहना है कि वो अपने फाइनेंशियल प्रॉब्लम को भी जानती हैं. केवल उन्हें थोड़े ही पढ़ना है. भाई-बहनों की भी पढ़ाई जरूरी है. ऐसे में रौशनी सीएस करना चाहती हैं. उनका कहना है कि सीएस कम पैसे में हो भी जाएगा और वो इसकी पढ़ाई करते-करते इंटर्नशिप में मिले पैसे से ही आगे बढ़ेंगी और इस पढ़ाई के लिए भी अपने खर्च का इंतजाम खुद करेंगी जैसे उन्होंने 12वीं में किया है. 

यहां क्लिक करके देखें रौशनी की मार्कशीट 

यह भी पढ़ें: 

12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश
 

    follow google newsfollow whatsapp