बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर की रहने वाली अनुष्का कुमारी आर्ट्स स्ट्रीम में शानदार अंक लेकर आई हैं. उन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. अनुष्का ने 471 अंक (94.2 %) हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. अनुष्का की इस कामयाबी से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है. रिश्तेदार, स्थानीय लोग और शिक्षक लगातार उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाइयां दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
500 में से मिले 471 अंक
अनुष्का कुमारी ने क्षेत्र के बाबूघाट स्थित राज नारायण सिंह इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने कुल 500 में से 471 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने इंग्लिश में 100 में से 90 अंक, हिंदी में 100 में से 92 अंक, इतिहास 100 में से 98 अंक, राजनीति विज्ञान 100 में से 95 अंक और भूगोल में 100 में से 96 अंक हासिल किए हैं.
पिता पेशे से कारीगर हैं
अनुष्का कुमारी के पिता का नाम अमित कुमार है, जो कि पेशे से कारीगर हैं. उनके पिता ने कहा कि बेटी की पढ़ाई के दौरान उन्होंने उसे कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी. अनुष्का ने अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.
रोजाना 6 से 10 घंटे पढ़ती थी
अनुष्का ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान वे रोज 6 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी. इस दौरान वो पढाई को लेकर काफी सीरियस थी और पढ़ते समय अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करती थी. उनका कहना है कि रोजाना पढ़ाई और सही रणनीति से ही उन्होंने ये सफलता हासिल की.
BPSC में सेलेक्ट होना है सपना
12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने पर अनुष्का कुमारी बहुत खुश हैं. अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि वे पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करेंगी. इसके बाद वे BPSC की तैयारी करेंगी. अनुष्का ने बताया कि वे बिहार प्रशासनिक सेवा (BPSC) में सेलेक्ट होकर बिहार की सेवा और बिहार का नाम रोशन करना चाहती हैं.
परिवार में खुशी की लहर
जानकारी के अनुसार अनुष्का तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. उनकी इस उपलब्धि से उनके भाई-बहन खुश हैं और उनके जैसे ही परीक्षा टॉप करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि रिजल्ट आने के बाद से उन्हें लगातार दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के द्वारा बधाई दी जा रही है. इस दौरान उनके पिता में उन्हें आशीर्वाद देते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं कॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी को मिले इतने नंबर, देखें मार्कशीट
ADVERTISEMENT