बिहार बोर्ड का 12 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस वर्ष तीनों स्ट्रीम में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने टॉप किया है. बता दे कि इस बार 12.8 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से 11.7 लाख परीक्षार्थी पास हुए हैं.
ADVERTISEMENT
अकाउंटेंसी में आए 99 अंक
उन्होंने कॉमर्स में कुल 500 में से 470 अंक लाकर बिहार का नाम रोशन किया है. वहीं, 94% अंक हासिल कर जिले में तो पहला स्थान पाया है. उन्होंने इंग्लिश में 100 में से 97, हिंदी में 100 में से 87, बिजनेस स्टडीज 100 में से 98, एंटरप्रेन्योरशिप में 100 में 89, अकाउंटेंसी में 100 में से 99 और इकोनॉमिक्स में 100 में 90 अंक हासिल किए हैं.
पिता हैं फल कारोबारी
जहां सासाराम के बौलिया इलाके की रहने वाली अदिति सोनकर इंटरमीडिएट में कामर्स संकाय में पूरे बिहार में चौथी रैंक लेकर आई हैं. बता दें कि अदिति सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय की स्टूडेंट हैं. अदिति सोनकर के पिता का नाम सुनील सोनकर हैं. वे फलों का करोबार करते हैं.
सीए बनने का है सपना
साधारण परिवार की रहने वाली अदिति सोनकर ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया. उनका सपना आगे चलकर चार्टर एकाउंटेंट बनने का है. अदिति की सफलता पर उनके घर के लोग भी काफी खुश हैं. इस दौरान उनके माता-पिता उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. बता दें कि बौलिया के एक छोटे से मकान में रहती है. अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने आज ये सफलता हासिल की.
ये भी पढ़िए: BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी को कोचिंग इंस्टीट्यूट में करना पड़ा काम, पिता हैं ऑटो ड्राइवर
Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह की नंबर देख चौंक जाएंगे, हैरान कर देगा मार्कशीट
BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश
ADVERTISEMENT