बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजें जारी हो चुके हैं. इस बार 12वीं में 86.5% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. बता दें कि इस परीक्षा में 12.8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 11.7 लाख परीक्षार्थी पास हुए हैं. साइंस कॉमर्स और आर्ट्स यानी तीनों संकाय में इस बार लड़कियों टॉपर बनी.
ADVERTISEMENT
पूरे जिले में खुशी का माहौल
इन्हीं में से एक हैं बिहार के मधुबनी की रहने वाली छात्रा सृष्टि कुमारी. सृष्टि मधुबनी के आरके कॉलेज की छात्रा हैं. उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में तीसरी रैंक हासिल की है. सृष्टि ने 94.2% अंक प्राप्त किए. उनको कुल 500 में से 471 मिले है. इससे उनके परिवार सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है. सृष्टि ने अंग्रेज़ी में 100 में से 90, हिंदी में 100 में से 92, व्यवसाय अध्ययन में 100 में 96, उद्यमिता में 100 में 96, और अकाउंटेंसी में 100 में से 97 अंक हासिल किए.
घर में बधाई का तांता
जानकारी के अनुसार सृष्टि कुमारी के पिता शिशिर पंजियार करोबारी हैं, जबिक उनके दादा प्रो. शत्रुघ्न पंजियार मधुबनी महिला कॉलेज में प्रोफेसर थे. सृष्टि की इस उपलब्धि को लेकर उनका पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. जैसे ही उनके 12वीं में टॉप करने का पता चला तब से उनके घर पर बधाई का देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार वाले उनकी इस सफलता पर मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे हैं.
माता-पिता की वजह से हुई सफल
सृष्टि के माता-पिता ने बताया कि वे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी. सृष्टि स्कूल के साथ साथ एक निजी कोचिंग संस्था से पढाई में सहयोग ले रही थी. उनका सपना सीए बनने का है. उन्होंने अपना मैट्रिक का एग्जाम रीजनल सेकेंडरी स्कूल से पास किया था. सृष्टि ने अपनी इस सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने कोचिंग शिक्षक को भी दिया.
ये भी पढ़िए:
BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी को कोचिंग इंस्टीट्यूट में करना पड़ा काम, पिता हैं ऑटो ड्राइवर
Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह की नंबर देख चौंक जाएंगे, हैरान कर देगा मार्कशीट
BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश
ADVERTISEMENT