बिहार के सारण जिले की आरती कुमारी ने आर्ट्स संकाय में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. उनकी इस सफलता से परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है. बता दें कि उनके पिता सब्जी बेचते हैं. अपनी बेटी पर इस सफलता पर उन्हें गर्व है.
ADVERTISEMENT
आरती कुमारी ने अपनी 12वीं की पढ़ाई गांधी स्मारक प्लस टू कॉलेज, कोपा से की है. उन्होंने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए कहा, कि वे नियमित तौर पर पढ़ाई करती थी. उनका सपना सिविल सेवा परीक्षा पास कर देश की सेवा करना है. आरती ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और चाचा सहित स्कूल के शिक्षकों को दिया.
500 में से मिले 470 नंबर
आपको बता दें कि आरती कुमारी को कुल 500 में से 470 नंबर मिले हैं. उन्होंने इंग्लिश में 100 में से 95 अंक, हिंदी में 100 में से 92 अंक, इतिहास में 100 में से 95 अंक, राजनीति विज्ञान में 100 में से 91 अंक और भूगोल में 100 में से 97 अंक हासिल किए हैं.
बेटी पर है गर्व - पिता
आरती के पिता का नाम सुनील साह है. वे एक सब्जी विक्रेता हैं और सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. आरती बताती है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है. उनके पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उनकी बेटी की मेहनत रंग लाई.
दोस्तों ने दी बधाई
आरती ने कहा कि रिजल्ट के ऐलान होने के बाद परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है. इस दाैरान शिक्षकों और दोस्तों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. आरती की इस सफलता से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. उनके शिक्षकों ने कहा कि आरती की मेहनत और लगन दूसरे स्टूडेंट्स को मोटिवेट करेगी.
ये भी पढ़िए: BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी को कोचिंग इंस्टीट्यूट में करना पड़ा काम, पिता हैं ऑटो ड्राइवर
Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह की नंबर देख चौंक जाएंगे, हैरान कर देगा मार्कशीट
BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश
ADVERTISEMENT