BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: मुंगेर के लाल ने किया कमाल, 10वीं में 97.60% अंक लाकर प्रदेश में हासिल की दूसरी रैंक

BSEB Bihar 10th Toppers Priyanshu Raj: प्रियांशु राज ने 97.60% अंक लाकर बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया. शिक्षक माता-पिता के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम पाया. प्रियांशु का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है.

तस्वीर: बिहार तक

तस्वीर: बिहार तक

News Tak Desk

29 Mar 2025 (अपडेटेड: 30 Mar 2025, 11:27 AM)

follow google news

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं, और इस बार मुंगेर जिले के  प्रियांशु राज ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. 97.60%  लाकर प्रियांशु ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है. उनके माता और पिता दोनों ही शिक्षक हैं.  प्रियांशु आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

Read more!

लगातार मिल रही हैं बधाई

प्रियांशु राज के पिता राजीव कुमार और माता रीता कुमारी दोनों शिक्षक हैं. उनकी इस सफलता से परिवार और गांव के लोग काफी उत्साहित हैं. प्रियांशु ने बताया कि जब से रिजल्ट जारी हुआ है, तब से लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, परिवार के लोग प्रियांशु की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं.

दो विषयों में लाए 99 अंक

आपको बता दें कि जलालाबाद गांव के रहने वाले प्रियांशु राज प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रहे हैं. उन्होंने रामानंद एवं परसीराम उच्च विद्यालय, जलालाबाद से दसवीं की परीक्षा दी थी. प्रियांशु को 500 में से कुल 488 अंक मिले हैं. प्रियांशु ने 500 में से कुल 488 अंक मिले है. हिंदी में उन्होंने 100 में से 96, संस्कृत में 100 में से 98, साइंस में 100 में से 99, मैथमेटिक्स में100 में से 99 और सोशल साइंस में 100 में से 96 और इंग्लिश में 100 में से 83 अंक हासिल किए हैं.

आईएएस बनना है सपना

प्रियांशु ने बिहार तक से बातचीत करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. साथ ही, उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई के दौरान सेल्फ स्टडी किया करते थे और जब कुछ समझ नहीं आता था, तो ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेते थे. उन्होंने कहा कि उनका आईएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना है.

ये भी पढ़िएBSEB Bihar 10th Toppers Puneet Kumar Singh Marksheet: पुनित कुमार सिंह ने किया 10वीं में टॉप, तीन सब्जेक्ट में लाए 98 अंक, देखिए उनकी मार्कशीट

BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं के टॉपर रंजन वर्मा की मार्कशीट आई सामने, मिले चौंकाने वाले अंक

BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet: अंशु कुमारी ने टॉप किया बिहार, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान

BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं की टॉपर साक्षी कुमारी की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

    follow google newsfollow whatsapp