BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. 10वीं में टॉप करने वाले रंजन वर्मा (Bihar 10th Result 2025 Toppers Ranjan verma) की मार्कशीट सामने आ गई है. रंजन और रंजीत दोनों ट्विंस है. रंजीत को भी अच्छे मार्क्स मिले हैं. रंजन से मार्क्स थोड़ा कम होने से वे टॉप 10 की लिस्ट में शामिल नहीं हो सके. रंजन ने मैथमेटिक्स में 100 में से 100 अंक हासिल किया है. वहीं साइंस, हिंदी और सोशल साइंस में 100-100 नंबर में से प्रत्येक विषय में 97 अंक हासिल किए हैं. रंतन को संस्कृत में 98 नंबर मिले हैं.
ADVERTISEMENT
बिहार बोर्ड (Bihar school examination board) 10वीं में टॉप 10 में पहले स्थान पर रंजन के अलावा साक्षी कुमारी और अंशु कुमारी भी हैं. तीनों स्टूडेंट्स को 500 में से 489 नंबर मिले हैं. यानी तीनों छात्र-छात्राओं ने 97.80 फीसदी अंक हासिल किया है. भोजपुर के रहने वाले रंजन वर्मा ने अगियांव बाजार स्थित हाईस्कूल से पढ़ाई की है. इनके पिता का नाम शिवशंकर सिंह है. परिणाम घोषित होते ही रंजन के घर में खुशियों की लहर दौड़ गई. रंजन को परिजन और दोस्त बधाईयां देने लगे और मुंह मीठा कराने लगे.
पैसों की किल्लत के बीच रंजन ने पूरा किया सपना
रंजन वर्मा ने बिहार तक से खास बातचीत में बताया कि पिता का निधन होने के बाद हम लोगों को बहुत परिश्रम करना पड़ा. रंजन ने बताया कि बड़े पापा ने काफी मदद की. रंजन और उनके भाई ट्विंस हैं. दोनों मैट्रिक में थे. रंजन ने बताया कि भाई का भी अच्छा रैंक आया है. आरा के अगया बाजार हाई स्कूल में पढ़ने वाले रंजन वर्मा पिटो गांव के निवासी हैं. इनके पिता किसान थे.
रंजन ने बताया कि इनके टीचर्स ने इन्हें बहुत सपोर्ट किया. अच्छे तरीके से पढ़ाते थे, जिसके कारण कांसेप्ट समझ में आ जाता था. रंजन ने बताया कि पिता किसान थे और डेढ़ साल पहले उनका निधन हो गया. उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया था. रंजन के पिता के निधन के बाद पूरा भार मां पर आ गया. रंजन आईएएस बनकर अपने गांव और जिले का नाम रौशन करना चाहते हैं.
रंजन ने कहा- मां काफी समय बाद खुश दिखी
अचानक पिता के निधन के बाद मां हमेशा उदास रहती थी. अब जब एक बेटे ने पूरा बिहार टॉप कर दिया और दूसरे बेटे रंजीत वर्मा ने भी शानदार मार्क्स पाकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा दिया तो रंजन और रंजीत की फूले नहीं समा रही थीं. खुशियां इतनी कि उनके चेहरे पर मुस्कान देख पूरा परिवार खुश था.
यहां देखें रंजन की मार्कशीट
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT