बक्सर सांसद सुधाकर सिंह की बढ़ी मुश्किलें,450 लाख गबन का लगा आरोप, बीजेपी नेता ने भेजा लीगल नोटिस

हर्षिता सिंह

• 05:18 PM • 04 Oct 2024

Buxar MP Sudhakar Singh: बक्सर सांसद सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके ऊपर 450 लाख रुपए गबन का आरोप लगा है. आरोप लगाया है बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने. बीजेपी नेता ने सांसद सुधाकर सिंह को लीगल नोटिस भी भेजा है.

Sudhakar Singh, MP, Bihar

Sudhakar Singh, MP, Bihar

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

point

उनके ऊपर 450 लाख रुपए गबन का आरोप लगा है.

point

बीजेपी नेता ने सांसद सुधाकर सिंह को लीगल नोटिस भी भेजा है.

Buxar MP Sudhakar Singh: बक्सर सांसद सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके ऊपर 450 लाख रुपए गबन का आरोप लगा है. आरोप लगाया है बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने. बीजेपी नेता ने सांसद सुधाकर सिंह को लीगल नोटिस भी भेजा है. आरजेडी नेता और बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह जो नीतीश कुमार पर अक्सर हमलावर रहते हैं. उनकी मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

किसानों के लिए मुखर होकर खड़े रहने वाले सुधाकर सिंह पर 450 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है. सुधाकर सिंह को इसके लिए लीगल नोटिस तक भेजा गया है. लीगल नोटिस भेजने वाले बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी पर भी सुधाकर सिंह ने बक्सर में 12 करोड़ की जमीन गलत तरीके से खरीदने के आरोप लगाए थे. इसके बाद मिथिलेश तिवारी ने भी पलटवार किया और उन्होंने सांसद सुधाकर सिंह पर 450 लाख रुपए के चावल का गबन करने का आरोप लगा दिया.

तकरार और लीगल नोटिस तक कैसे आई बात

मिथलेश तिवारी का कहना है की 'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को चली'. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अगर वो (सुधाकर सिंह) माफी नहीं मांगेंगे तो कोर्ट में घसीट कर ले जाएंगे. अब आपको बता दें की ये पूरा मामला शुरू कैसे हुआ है. दरअसल मिथलेश तिवारी से पहले सुधाकर सिंह ने इनपर आरोप लगाया था कि मिथलेश तिवारी ने 50 लाख रुपए का गबन किया है था. 12 करोड़ रुपए कीमत की जमीन खरीदी. ये पैसा अब वैध तरीके से तो आया नहीं होगा.सुधाकर सिंह आरोप लगाते हुए कहते हैं कि तिवारी एक स्कूल के अध्यक्ष रहते हुए 50 लाख रुपए का गबन कर चुके हैं. इन आरोपों के बाद भाजपा नेता मिथलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह को लीगल नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है, अन्यथा वे कोर्ट में जाने की बात कर रहे हैं.

पूरे मामले पर सुधाकर सिंह ने क्या कहा?

हालांकि इस पूरे मामले पर जब सुधाकर सिंह से टेलिफोन पर बातचीत करने की कोशिश की तो सुधाकर सिंह ने बताया कि मिथिलेश तिवारी के आरोपों में दम नहीं है. सुधाकर सिंह का कहना है कि मिथिलेश को दो बार जनता ने रिजेक्ट किया. और अपने द्वारा लगाए आरोप को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा की जो आरोप उन्होंने मिथिलेश तिवारी पर लगाया है, उन्होंने खुद चुनावी एफिडेविट में गबन की बात कबूली है और जो वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उन आरोपों में कोई दम नहीं है.
तो कुल मिलाकर के चुनाव के पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम सीमा पर पहुंच चुका है..देखने वाली बात होगी की मिथलेश तिवारी के वार्निंग पर अब सुधाकर सिंह कैसे रिएक्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन की बधाई देने के लिए तेज प्रताप ने किया पवन सिंह को कॉल...जब बात नहीं हुई तो नेता ने दी ये प्रतिक्रिया

    follow google newsfollow whatsapp