बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा शुक्रवार को पूरे बिहार में हो रही थी. इस दौरान पटना के बापू सभागार के परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा देखने को मिला. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का यह आरोप था कि परीक्षा के दौरान उन्हें समय पर पश्नपत्र नहीं मिला. अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र फटे हुए थे. इसी बात को लेकर परीक्षार्थी बाहर निकल आए और हंगामा करना शुरू कर दिया. लगभग 150 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा होने पर पटना डीएम चंद्रशेखर भी वहां पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र मान नहीं रहे थे. बापू सभागार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुस्से में डीएम चंद्रशेखर एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. हंगामे को लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिह ने कहा कि एक कमरे में 276 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था थी. इस हिसाब से एक परीक्षा कक्ष के लिए एक बॉक्स में 288 प्रश्नपत्र आना चाहिए था, लेकिन बॉक्स में 192 प्रश्न पत्र थे. इसलिए एक हॉल में बॉक्स खोलने के बाद प्रश्न पत्र को दूसरे हॉल से भी लेना पड़ा. जिसमें 10-15 मिनट की देरी हो गई.
पेपरलीक के आरोपों पर आयोग का जवाब
पटना में हंगामे के बाद बीपीएससी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि 'पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है. किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. एग्जाम को लेकर उठ रहे हर एक- एक सवाल की आयोग जांच करेगा. किसी ने हमें पेपर लीक होने की शिकायत नहीं की है.
परमार रवि मनुभाई ने आगे कहा- आयोग के लोग सेंटर पर गए थे. वहां बात करने से समझ आया कि कुछ अभ्यर्थियों ने अफवाह फैलाई की पेपर वायरल हो गया. कैंडिडेट्स सेंटर के अंदर हंगामा करने लगे. पेपर छीनकर बाहर निकल गए. बाकी लोगों को भी भड़काया गया. बिना मोबाइल और बिना इंटरनेट पेपर कैसे वायरल हो सकता है. परीक्षा के लिए कुल 912 सेंटर बनाए गए थे. 911 पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. सिर्फ एक सेंटर पर हंगामा हुआ है. पेपर लीक का कोई सवाल ही नहीं है. पेपर लीक की बात अफवाह है.
आपको बता दें कि पहली बार बीपीएससी ने 36 जिलों में 912 सेंटर बनाए. पटना जिले में ही 60 से ज्यादा परीक्षा केंद्र थे. पहली बार बीपीएससी की ओर से 2035 कुल पदों के लिए परीक्षा ली गई है. इनमें से सिर्फ पटना के बापू सभागार में हंगामा देखने को मिला.
यह भी पढ़ें:
खान सर को नॉर्मलाइजेशन के बारे में सबकुछ पता था? BPSC सचिव ने कर दिया बड़ा दावा
ADVERTISEMENT