सीएम नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना वादा, अब सुपौल के वीरपुर से लोगों को नहीं जाना पड़ेगा 42 किलोमीटर दूर

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के खत्‍म होने के लगभग महीने बाद ही पूरी होने लगी घोषणाएं. मंत्री रत्नेश सादा ने अवर निबंधन कार्यालय का किया उद्घाटन.

NewsTak

NewsTak

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 06:23 PM)

follow google news

सुपौल जिले के वीरपुर में निबंधन कार्यालय खोल दिया है. बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया. बीरपुर के लोगों को निबंधन के लिए 42 किलोमीटर दूर नहीं जाना होगा.

मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल दौरे के दौरान वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया गया. अब वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

Read more!

बसंतपुर अंचल मुख्यालय से गणपतगंज अवर निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है, जिससे बसंतपुर क्षेत्र के लोगों को असुविधा होती थी. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय खोलने का ऐलान किया था. जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है. 

नया निबंधन कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी. यह कार्यालय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि निबंधन कार्यों में अधिक दूरी तय न करनी पड़े और कार्यालयों में भीड़ कम हो.

बता दें कि वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलेने के लिए 20 जनवरी 2025 को घोषणा हुई थी. 6 फरवरी 2025 को स्वीकृति मिली और बुधवार (2 अप्रैल) को यह कार्यालय लोगों के लिए समर्पित कर दिया गया. यह कार्यालय बसंतपुर अंचल के लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में राहत प्रदान करेगा और सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ बनाएगा.
 

    follow google newsfollow whatsapp