Darbhanga Airport: दरभंगावासियों की सुबह दरभंगा में और दोपहर मुंबई में होगी. दरभंगा- मुंबई के बीच रविवार 1 दिसंबर से Indigo की सेवा शुरू कर दी गई है. अब महज 2 से 3 घंटों में यात्री दरभंगा से मुंबई पहुंच जाएंगे. लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार एक दिसंबर से दरभंगा से मुंबई के लिए इंडिगो ने अपनी सेवा शरू कर दी है .इस मौके को खास बनाने के लिए दरभंगा हवाई अड्डे पर इंडिगो परिवार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम में इंडिगो से जुड़े अधिकारी मौजूद थे इसके अलावा दरभंगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लोग भी शामिल रहे . नगर विधायक संजय सरावगी ने केक काट कर इस फ्लाइट का उदघाटन किया. सरावगी और दरभंगा हवाई अड्डे से इंडिगो विमान से मुंबई यात्रा करने वाले पहले यात्री को सांकेतिक टिकट भी दिया.
12 दिसंबर से Indigo शुरू करेगी दिल्ली से दरभंगा के लिए सेवा
इस महीने के 12 तारीख से दरभंगा से दिल्ली के लिए भी इंडिगो अपनी सेवा शुरू करने वाली है. इन दोनों हवाई रूट पर पहले से सिर्फ Spicejet अपनी विमान सेवा दे रहा था.
1दिसंबर से इंडिगो ने भी अपनी सेवा शुरू कर दी है. इस रूट पर Indigo की नई फ्लाइट का परिचालन सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को होगा, जबकि 12 दिसंबर से नई दिल्ली के लिए परिचालन प्रतिदिन होगा.
इंडिगो की नई सेवा से टिकट प्राइस में आई गिरावट
दरभंगा से मुंबई और दिल्ली जाने के लिए पहले एक मात्र विकल्प Spicejet था जिसकी वजह से कंपनी टिकट किराए में मनमानी कर रही थी. नगर विधायक संजय सरावगी ने बिहार तक को बताया की इंडिगो की नई सेवा शुरू होते ही Spicejet ने दरभंगा से मुंबई वाली फ्लाइट का रेट 12 हजार से सीधे 6 हजार कर दिया. इंडिगो की नई सेवा से प्राइस वार का फायदा आम लोगों को मिल रहा है. संभावना है की आने वाले समय में टिकटों की कीमत में और कमी आ सकती है. दरअसल विमानों की संख्या बढ़ने से उत्तर बिहार के अलावा सीमांचल से लेकर नेपाल की तराई तक के लोगों को फायदा होगा.
संजय झा समेत कई नेता Spicejet की मनमानी से थे नाराज
Spicejet में किराया ज्यादा होने के साथ, समय को लेकर भी यात्री नाराज थे.. बीते महीने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरक्षण करने दरभंगा पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी कंपनी की मनमानी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने नए सेवा शुरू करवाने की बात भी कही थी. अब दोनों महानगरों में हवाई रुट पर स्पाइसजेट के अलावा इंडिगो के आजाने से दोनो कंपनी के प्रतिस्पर्धा होने का फायदा आम जनता को मिलेगा .
ADVERTISEMENT