Bihar Ration Card New Update: 1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम नहीं तो राशन मिलना हो जाएगा बंद

अगर आप बिहार में रहते हैं और राशन कार्ड धारक हैं और अभी तक अपना ई-KYC (e-KYC) नहीं कराया है, तो 1 अप्रैल 2025 से आपको राशन मिलना बंद हो सकता है. बिहार सरकार ने ऐसे राशन कार्ड धारकों के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया है, जिनका ई-KYC अब तक नहीं हुआ है. इस पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अंतिम चेतावनी जारी कर दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि समयसीमा के बाद ई-KYC नहीं कराने वाले राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे.

NewsTak

संदीप कुमार

06 Mar 2025 (अपडेटेड: 06 Mar 2025, 02:39 PM)

follow google news

अगर आप बिहार में रहते हैं और राशन कार्ड धारक हैं और अभी तक अपना ई-KYC (e-KYC) नहीं कराया है, तो 1 अप्रैल 2025 से आपको राशन मिलना बंद हो सकता है.  बिहार सरकार ने ऐसे राशन कार्ड धारकों के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया है, जिनका ई-KYC अब तक नहीं हुआ है.  इस पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अंतिम चेतावनी जारी कर दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि समयसीमा के बाद ई-KYC नहीं कराने वाले राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे.

Read more!

डेढ़ करोड़ लोगों ने नहीं कराया ई-KYC

आपको बता दें कि बिहार में कुल 8.25 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें से करीब 1.5 करोड़ लोगों ने अभी तक ई-KYC नहीं करवाया है.  सरकार चाहती है कि राशन योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिले, यही कारण है कि ई-KYC अनिवार्य कर दिया गया है.

ई-KYC कैसे कराएं ?

  • ई-KYC कराने के लिए सरकार ने कई सुविधाएं दी हैं:
  • राशन दुकानों पर ई-KYC:  किसी भी राशन दुकान पर जाकर आधार सीडिंग या ई-KYC करा सकते हैं. 
  • फेशियल ई-KYC: आधार कार्ड से जुड़े चेहरे की पहचान (Face ID) के जरिए ई-KYC की सुविधा दी गई है. 
  • मोबाइल ऐप से ई-KYC: Google Play Store से मेरा ई-KYC ऐप या Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें.
  • e-KYC PDS App इंस्टॉल करें और उसमें राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर डालें. OTP या फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सत्यापन करें. 100% ई-KYC सफल होते ही राशन कार्ड सुरक्षित रहेगा.

31 मार्च है अंतिम तारीख

बिहार सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च के बाद ई-KYC कराने का कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में यदि आपने अभी तक ई-KYC नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें.

कितने दिन बाद बनता है राशन कार्ड

नए राशन के लिए आवेदन करने के लगभग 15 दिन बाद कार्ड बन जाता है.  जिसके बाद आपको PDS की दुकान पर जाना होगा और वहां पर इनरौल करना होगा. इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद आपको 30 से 40 दिनों के बाद राशन मिलने लगेगा.

राशन कार्ड के प्रकार

आपको बता दें कि भारत सरकार चार तरह के कार्ड जारी करती है. इन कार्ड्स को अलग-अलग वर्गों के आधार पर प्रदान किया जाता है, जिनमें पीला, गुलाबी, सफेद और नीला राशन कार्ड शामिल है. हर कार्ड के अलग अलग फायदे होते हैं. जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं उनका हरा, नीला या फिर पीला राशन कार्ड बनाया जाता है. गुलाबी राशन कार्ड उन परिवारों का बनाया जाता है जो की गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे होते हैं. वहीं, सफेद राशन कार्ड उन परिवार को दिया जाता है जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.  इस कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ डॉक्यूमेंट के लिए किया जाता है. 

ये भी पढ़ें: Aadhar Update: आधार में कौन से बदलाव ऑनलाइन होंगे और किनके लिए जाना पड़ेगा Aadhar सेंटर! जानिए

    follow google newsfollow whatsapp