Bihar teacher fight video: बिहार के खगड़िया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिकाएं आपस में ही भिड़ गईं. देखते ही देखते स्कूल का परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया. शिक्षिकाओं के बीच लात-घूंसे, चप्पल और थप्पड़ों की बरसात हो गई.अब इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला?
घटना खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार गांव के इंग्लिश टोला प्राथमिक विद्यालय की है. विवाद की वजह मिड-डे मील में अनियमितता बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार,स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान गांव का एक मंदबुद्धि बच्चा खाना मांगने आ गया, लेकिन स्कूल की प्रभारी हेडमास्टर रंजू शर्मा ने उसे खाना देने से मना कर दिया. उनका कहना था कि स्कूल की शिक्षिकाएं गैर-नामित छात्रों की हाजिरी नहीं बनाती हैं, इसलिए उसे भोजन नहीं दिया जाएगा.
टीचर्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे
इस बात को लेकर स्कूल की शिक्षिका खुशबू देवी और साजदा खातून का प्रभारी हेडमास्टर रंजू शर्मा से विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान प्रभारी हेडमास्टर के पति राजाराम शर्मा भी मौके पर अपनी पत्नी के बचाव में करने पहुंच गए, लेकिन इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया.बहस इतनी बढ़ गई कि महिला शिक्षकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. फिर क्या था, देखते ही देखते स्कूल की महिला शिक्षिकाओं के बीच लात-घूंसे, चप्पल और थप्पड़ों की बारिश होने लगी.
एचएम और उसके पति लगे गंभीर आरोप
अब इस पूरे मामले को लेकर स्कूल की शिक्षिका खुशबू देवी और साजदा खातून ने प्रभारी हेडमास्टर रंजू शर्मा और उसके पति राजाराम शर्मा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार महिलाओं को देगी ये बड़ा तोहफा! जल्द हो सकती है घोषणा
ADVERTISEMENT