यादवों के गढ़ रेवाड़ी में हारे लालू यादव के दामाद चिरंजीव, ठोक रहे थे डिप्टी CM की कुर्सी पर दावा!

सुकन्या सिंह

08 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 9 2024 10:56 AM)

Haryana Election Rewari Seat Result: 2019 के चुनाव में चिरंजीव राव ने इस सीट से सिर्फ 1,317 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने बड़ी बढ़त के साथ उन्हें हरा दिया. इससे चिरंजीव को अपनी जीती हुई सीट गंवानी पड़ी.

NewsTak
follow google news

Haryana Election Rewari Seat Result: रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने चिरंजीव राव को 28,769 वोटों से हराया. चिरंजीव को जहां 54,978 वोट मिले, वहीं लक्ष्मण सिंह यादव ने 83,747 वोट हासिल किए.

यादव बहुल क्षेत्र में हार से बड़ा झटका

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र को यादव बहुल क्षेत्र माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में यादव मतदाता हैं. ऐसे में चिरंजीव राव की हार कांग्रेस के साथ-साथ लालू परिवार के लिए भी बड़ा झटका साबित हुई है. इस हार ने उनके राजनीतिक प्रभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

2019 में जीती थी यह सीट

2019 के चुनाव में चिरंजीव राव ने इस सीट से सिर्फ 1,317 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने बड़ी बढ़त के साथ उन्हें हरा दिया. इससे चिरंजीव को अपनी जीती हुई सीट गंवानी पड़ी. चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव इस सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं. चिरंजीव चुनाव से पहले दावा कर रहे थे कि इस बार जीतने पर वह उपमुख्यमंत्री की कुर्सी जरूर हासिल करेंगे. लेकिन चुनाव नतीजों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. बता दें कि चिरंजीव 2019 में पहली बार विधायक बने थे.

लालू की छठी बेटी अनुष्का के पति हैं चिरंजीव

बता दें कि चिरंजीव राव लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का के पति हैं. अनुष्का को परिवार में प्यार से "धन्नू" भी कहा जाता है. अनुष्का पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और गुड़गांव में अपने पति और परिवार के साथ रहती हैं.

    follow google newsfollow whatsapp