पिछले दिनों अमेरिका के बोस्टन में पीएम मोदी से मिलकर भावुक हो गई महिला का वीडियो तो आपने देखा ही होगा. महिला रोती हुई कह रही है कि मैंने मोदी जी को देखा और छू भी लिया. इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का ये कहना था कि ये महिला पीएम मोदी के साथ अमेरिका गई थी. ये उनसे मिलने गई थी.
ADVERTISEMENT
बिहार तक ने महिला से कॉन्टैक्ट किया और उनसे इस वीडियो को लेकर बातचीत की. महिला ने कहा- 'मोदी जी मेरे पितातुल्य हैं. वे मुझे मेरे गार्जियन जैसे लगे.' ये हैं हेमा रानी जो बिहार की रहने वाली हैं और अमेरिका के बोस्टन में रहती हैं. अब जान लीजिए इनकी पूरी कहानी.
वायरल वीडियो में भावुक होने वाली महिला का नाम हेमा रानी है. उनके पति का नाम प्रमोद कुमार है. वे दोनों बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. हेमा रानी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जमशेदपुर से की और उसके बाद पटना यूनिवर्सिटी से डबल एमए किया. 2002 में हेमा रानी की शादी प्रमोद कुमार से हुई जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. फिलहाल हेमा रानी अपने दो बेटे और पति के साथ अमेरिका के बोस्टन में पिछले 4 सालों से रह रही हैं.
अमेरिका में बिहार झारखंड एसोसिएशन से जुड़ी हुई हैं हेमा
हेमा रानी को अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है. वो 13 साल से अमेरिका में अपने पति के साथ रह रही हैं. हाउसवाइफ हेमा रानी के दो बेटे हैं और वो बोस्टन में बिहार झारखंड एसोसिएशन से जुड़ी हुई हैं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भावुक हो जाने के सवाल पर हेमा रानी ने कहा- मेरे पिताजी की मृत्यु 27 अक्टूबर 2023 को हुई. हर बच्चा अपने पिता से काफी जुड़ाव रखता है. पीएम मोदी को जब मैंने देखा तो उनमें मुझे मेरे पिता की छवि दिखी. मुझे मेरे गार्जियन जैसे लगे वो. इसलिए मैं भावुक हो गई थी.
आपको बता दें कि हेमा रानी के दो भाई हैं. एक दिल्ली में रहते हैं और दूसरे भाई पटना में . हेमा और उनके परिवार का बिहार आना-जाना लगा रहता है. साल में त्योहारों में या फिर परिवार के किसी उत्सव में शामिल होने वे परिवार के साथ आती रहती हैं.
यहां देखें हेमा रानी का वो वीडियो जो हुआ था जमकर वायरल
ADVERTISEMENT