बिहार में शादी के दौरान हाईवोल्ट ड्रामा, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत बारातियों को इस वजह से बनाया बंधक

Bihar: शादी में धोखाधड़ी करने आए दूल्हे और बारातियों को भारी कीमत चुकानी पड़ी. लड़की पक्ष ने शादी न सिर्फ़ रोक दी, बल्कि दूल्हे समेत पूरे बारात को बंधक बना लिया. मामला है नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले का. जहां रामनगर के बेलासपुर गांव से बारात धूमधाम से आई थी.

bihar

bihar

ऋचा शर्मा

• 02:47 PM • 09 Mar 2025

follow google news

Bihar: शादी में धोखाधड़ी करने आए दूल्हे और बारातियों को भारी कीमत चुकानी पड़ी. लड़की पक्ष ने शादी न सिर्फ़ रोक दी, बल्कि दूल्हे समेत पूरे बारात को बंधक बना लिया. मामला है नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले का. जहां रामनगर के बेलासपुर गांव से बारात धूमधाम से आई थी. शादी की कुछ रस्में भी पूरी हो गई थीं, लेकिन तभी ऐसा खुलासा हुआ कि माहौल गरमा गया.

Read more!

लड़की वालों ने जब गहनों की चमक देखी, तो शक हुआ. जांच हुई तो पता चला कि दूल्हे ने ना सिर्फ़ गहने नकली लाए थे, बल्कि अपनी डिग्री भी ‘सोने जैसी’ यानी पूरी तरह फर्जी थी. फिर क्या था, शादी रुकी, बारात ठहरी और दूल्हा समेत बाराती बंधक बना लिए गए.

क्या है पूरा मामला

नरकटियागंज के एक मोहल्ले में बारात आई थी. धूमधाम से स्वागत हुआ, रस्में भी हो गईं, लेकिन असली ‘मंगल सूत्र’ तब पड़ा जब लड़की वालों ने गहनों की असलियत परखनी चाही. गहने निकले ‘गोल्ड प्लेटेड’ और दूल्हे की डिग्री ‘प्लेन फेक’.

जब लड़के वालों से पूछा गया कि दूल्हे की पढ़ाई-लिखाई क्या है, तो झट से बताया गया..इंजीनियर है लेकिन जब प्रमाणपत्र मांगा गया, तो दूल्हे राजा का सारा ‘तकनीकी ज्ञान’ हवा हो गया. एक झूठ पकड़ा गया, तो लड़की पक्ष ने गहराई से जांच शुरू कर दी. फिर तो परत-दर-परत धोखे की कहानी सामने आ गई.

शादी की जगह अब ‘इंटरोगेशन रूम’ जैसा माहौल बन गया. लड़की वालों ने तुरंत शादी रोक दी और कहा कि पहले शादी में हुआ खर्च और दहेज में दी गई रकम वापस करो, फिर बारात को जाने देंगे. दूल्हा, उसके पापा, फूफा और दोस्त... सब ‘माननीय बंधक’ बना दिए गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू कराई. खबर लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ था. लड़की पक्ष अपनी मांग पर अड़ा था, जबकि दूल्हे के परिवार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया था, पुलिस दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही थी.

    follow google newsfollow whatsapp