PUSU पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) चुनाव के 107 साल के पुराने इतिहास में किसी महिला उम्मीदवार ने पहली बार अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है, देर रात PUSU चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हुए हैं, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने शानदार जीत कर इतिहास रच दिया. इस बार के चुनाव में खास बात यह रही कि पांच अहम पदों में से तीन पर छात्राओं ने जीत दर्ज की. आइए जानते हैं इस चुनाव की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
मैथिली मृणालिनी ने रचा कीर्तिमान, अन्य पदों पर भी छात्राओं का दबदबा
मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया तो महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज ने जीत हासिल की, जबकि कोषाध्यक्ष पद NSUI की सौम्या श्रीवास्तव ने शानदार जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय धीरज और संयुक्त सचिव पद पर NSUI के रोहन कुमार विजयी रहेय इस तरह इस बार PUSU चुनाव में छात्राओं ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.
जीत के बाद मैथिली की प्रतिक्रिया
जीत के बाद मैथिली मृणालिनी ने कहा, "मैं जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहती हूं. हमारी प्राथमिकता सबसे पहले बुनियादी समस्याओं को हल करना होगा. इसके लिए हम जल्द ही पुलिस और प्रशासन से मुलाकात करेंगे. अगर शुरुआत अच्छी होगी, तो नतीजे भी बेहतर होंगे." मैथिली ने छात्रों के हित में काम करने का वादा किया और कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय में सभी को बेहतर माहौल मिले.
पटना लॉ कॉलेज में सबसे ज्यादा वोटिंग
शनिवार को हुए PUSU चुनाव में कुल 45.21% मतदान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा मतदान पटना लॉ कॉलेज में हुआ, जहां 63.40% छात्रों ने अपने वोट डाले. इसके बाद पटना साइंस कॉलेज में 61.80% मतदान हुआ. दूसरी ओर, कला और शिल्प कॉलेज में सबसे कम 17.69% वोटिंग हुई. वाणिज्य, शिक्षा और कानून संकायों में भी केवल 28.81% छात्रों ने मतदान में हिस्सा लिया.
ADVERTISEMENT