पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही किया टाटा बाय-बाय

आशीष अभिनव

• 04:11 PM • 24 Oct 2024

Gaya viral News: यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. मिथलेश कुमार की शादी वर्ष 2017 में झारखंड की एक लड़की से हुई. शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा. इसी बीच पत्नी प्रीति कुमारी को 2021 में बीएमपी में नौकरी लग गई. नौकरी लगने के बाद पत्नी अपने पति से धीरे धीरे दूरी बढ़ाने लगी. पहले फोन उठाना बंद कर दी और फिर पूरी तरह से बात करना बंद कर दिया. 

NewsTak
follow google news

Gaya viral News: एक शख्स ने अपनी पत्नी को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को कर दिया टाटा-बाय-बाय. वैसे कौन किसके साथ रहेगा ये व्यक्तिगत मसला है लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचे तो खबर बन ही जाती है. पीड़ित पति की ऐसी गुहार की आप भी एक दफा सोचने को मजबूर हो जाएंगे.

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को छोड़ा 

उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब एक नहीं, कई ज्योति मौर्या हैं. ताजा मामला बिहार के गया से सामने आया है जहां एक पति अपनी पत्नी के लिए परेशान है. पत्नी फिलहाल सरकारी नौकरी कर रही है. पति का आरोप है कि उसे पत्नी ने छोड़ दिया है. पति का कहना है कि अपनी पत्नी को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया और नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को टाटा-बाय-बाय कर दिया. 

क्या है पूरा मामला?

यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. मिथलेश कुमार की शादी वर्ष 2017 में झारखंड की एक लड़की से हुई. शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा. शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ जिसकी उम्र अभी 6 साल है. यहां तक सब खुशहाल जीवन चल रहा था. इसी बीच पत्नी प्रीति कुमारी को 2021 में बीएमपी में नौकरी लग गई. जिसकी पोस्टिंग गया बीएमपी में हुई है. पत्नी की नौकरी लगने पर पति खुशी से फूला नहीं समाया लेकिन पति की खुशहाल जिंदगी में तब बज्रपात हुआ जब नौकरी लगने के बाद पत्नी अपने पति से धीरे धीरे दूरी बढ़ाने लगी. पहले फोन उठाना बंद कर दी और फिर पूरी तरह से बात करना बंद कर दिया. 

पति मिथलेश ने लगाई गया एसएसपी के पास गुहार 

पति मिथलेश कुमार ने गया एसएसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया है. बताया कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है लेकिन वह उससे मिलना भी चाहती है. अपनी पत्नी से मिलने के लिए आवेदन लिखा है जिसमें बताया है कि उसकी पत्नी बीएमपी बोधगया में तैनात है. वह काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया और नौकरी लगने तक साथ दिया लेकिन नौकरी लगते ही वह मिलना नहीं चाहती है और अब वह पति को छोड़कर रहना चाहती है. यहां तक सब की अपने बच्चे से भी मिलने नहीं देती है. पति की गुहार तो थाने में दर्ज हो गई है. अब पत्नी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है ये देखना दिलचस्प होगा.

इनपुट- पंकज कुमार

    follow google newsfollow whatsapp