बिहार पुलिस अब अश्लील भोजपुरी गानों के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए सभी जिलों को सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं. दरअसल अब बिहार में सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाना आपको महंगा पड़ सकता है. ऐसे गीतों के प्रसारण पर रोक लगाने के बिहार पुलिस एक अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के लिए पुलिस ने एक ब्रैंड एंबेसडर भी नियुक्त किया है. जिनका वीडियो बिहार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
अश्लील गाने बजाने वालों को होगी जेल
आपको बता दें कि बिहार पुलिस ने रविवार की रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक महिला कह रही है कि " हम पुलिस की तरफ से एक महत्वपूर्ण सूचना देना चाहते हैं. अगर आप किसी भी सार्वजनिक जगहों पर बस या ऑटो रिक्शे में अश्लील भोजपुरी, मैथिली मघी या हिंदी गाने बजते सुने तो अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा सकते है." उन्होंने आगे कहा कि अश्लील गाने बजाने वालों को कड़ी सजा के साथ ही एक साल की जेल भी हो सकती है. वीडियो में बताया गया है कि शिकायत करने वाले की जानकारी को गुप्त रखा जाएगा.
समाज पर पड़ रहा नकारात्मक असर
वीडियो में कहा गया हैं कि महिलाओं की सुरक्षा और छोटे बच्चों के दिमाग पर अश्लील गानों का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. वीडियो में बिहार पुलिस सभी से अपील कर रही है कि वे अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में उनकी मदद करें जिससे की बेटियां देश-दुनिया में गरिमा और आत्म सम्मान के साथ चल सके. आदेश में साफ कहा गया है कि अब सार्वजनिक जगहों, स्थलों पर दोहरे अर्थ वाले, अश्लील भोजपुरी, मगही, मैथिली, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में गानों का बजाना अपराध माना जाएगा.
कौन हैं ब्रैंड एंबेसडर महिला ?
दरअसल बिहार पुलिस ने अभिनेत्री नीतू चंद्रा को इसका ब्रैंड एंबेसडर बनाया है. नीतू चंद्रा एक भारतीय अभिनेत्री और निर्माता हैं, उनका जन्म पटना, बिहार में हुआ है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही नीतू हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट धारक हैं. नीतू मिथिला मखान जैसी फिल्मों की निर्माता भी रही हैं.
यहां देखिए वीडियो :
ADVERTISEMENT